'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी एक बार फिर से सौतन की वजह से तुलसी की जिंदगी बर्बाद होती हुई दिखाई दे रही है.नॉयना तो अब हद से ज्यादा मिहिर के करीब पहुंच चुकी है. इधर, तुलसी तो सिर्फ अपने घर की तुलसी बचाने में व्यस्त है. मिहिर और नॉयना इस दौरान सारी हदें पार करने वाले हैं.

Continues below advertisement

होश में आने के बाद मिहिर अपने घर पहुंचता है और तुलसी से झूठ बोल देता है.मिहिर को लगता है कि वो नॉयना के करीब जाकर ठीक कर रहा है. इसी बीच 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कि कहानी में बड़ा बवाल होने वाला है.अब तुलसी को मिहिर नजरअंदाज करने वाला है.

नॉयना से वादा करेगा मिहिर

Continues below advertisement

अपने कुर्ते से मिहिर नॉयना के लिप कलर को हटाने की कोशिश करेगा.मिहिर को अब सिर्फ नॉयना की याद सताएगी. मिहिर के व्यवहार को देख तुलसी परेशान हो जाएगी. तुलसी को समझ आ जाएगा कि मिहिर उससे कुछ छिपा रहा है.इतना ही नहीं मिहिर ने बातों ही बातों में नॉयना से बड़ा वादा भी दिया है.

मिहिर ने नॉयना से कहा कि उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा.मिहिर को इसी बीच पता चलेगा कि किरण अपनी पत्नी को तलाक देने वाला है.हालांकि, परिवार के लोग किरण को समझाने की कोशिश करेंगे तो वहीं मिहिर उसे सही बताएगा.मिहिर कहता है कि जिस रिश्ते में प्यार ना हो उसे तोड़ देना ही चाहिए.

इस बात को सुन तुलसी सदमे में चली जाएगी. तुलसी को लगने लगेगा कि मिहिर के दिमाग में कुछ तो चल रहा है.दूसरी तरफ वृंदा के साथ अंगद उसी के घर पर रहता है. लेकिन, उसके लिए छोटे से चॉल में एडजस्ट करना मुश्किल हो जाएगा. इसी बीच मिहिर फैसला लेगा कि वो तुलसी से अलग हो जाएगा क्योंकि उसे नॉयना से प्यार हो गया है.जल्द ही वो तुलसी को तलाक के पेपर्स थमा देगा. मिहिर और तुलसी के साथ-साथ अंगद-वृंदा और किरण की शादी पर भी खतरा मंडराने वाला है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राजा को छोड़ किसी और के प्यार में पड़ जाएगी परी, अनुज की एंट्री से बदलेगी शो की कहानी