'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सालों बाद तुलसी एक बार फिर से अपने संस्कारी फैमिली के संग वापस आ चुकी है. हालांकि, तुलसी का परिवार पहले से अब काफी ज्यादा बदल चुका है. अब शो में देखने को मिल रहा है कि वीरानी परिवार पहले जैसा संस्कारी नहीं है.

अब तो ऐसा लगने लगा है कि तुलसी के घर में ही स्कैंडल हो रहा है. जैसे बेटे पर मर्डर का आरोप लगना, बेटी का अफेयर होना और पता नहीं इस लिस्ट में अभी और क्या-क्या जुड़ना बाकी है. सोशल मीडिया पर इसी बीच क्योंकि सास भी कभी बहू के सेट से एक वीडियो सामने आई है.

अंगद के आगे विलेन है फेल

वीडियो में तुलसी के लाडले अंगद ने नौकरानी संग ऐसी हरकत की है जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि बहाने से अपने घर की नौकरानी को अंगद गले लगा लेता है. ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अंगद की ये हरकत देख टीवी के अच्छे-अच्छे विलेन भी शर्मा जाएंगे.

रोहित शेयर करते हैं वीडियो

बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के अंगद यानी रोहित सुचांति को रील्स बनाना बेहद पसंद है. ऐसे में वो सेट पर जब भी वक्त मिलता है रील्स बनाना शुरू कर देते हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर अभी तक शो के सेट से कई वीडियो शेयर की है.

वीडियो में रोहित को क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कलाकारों संग मस्ती करते देखा जा सकता है. इससे पहले रोहित को भाग्य लक्ष्मी सीरियल में देखा गया था. इस शो के सेट पर भी वो काफी मौज-मस्ती करते थे.

ये भी पढ़ें:-Anupama को अतीत याद दिलाकर वसुंधरा करेगी जलील, कोठारी हाउस में मचेगा नया बवाल