जया भट्टाचार्या टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने काफी कुछ खुलासा किया है.उन्होंने बताया कि जब वो महज 17-18 साल की थीं तो उनके घर एक अंकल आया करते थे.जिसने उन्हें गाड़ी चलानी सिखाई थी.
उस शख्स के बारे में फिर खबर आने लगी कि वो बहुत खतरनाक है. कहा जाने लगा कि उसका पॉलिटिकल कनेक्शन है और माफिया से भी जुड़ा हुआ है. जया से उस आदमी ने कहा कि तुम मेरे साथ मुंबई चलो, मैं तुम्हें माधुरी दीक्षित बना दूंगा. हालांकि, एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो जहां-जहां जाती थीं, वहीं वो शख्स जाया करता था. उस आदमी ने एक दिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स से कहा कि वो उनकी बेटी से शादी करना चाहता है. उसके बारे में उनके पेरेंट्स को कुछ नहीं पता था. ऐसे में जया अपने पापा के साथ दूरदर्शन ऑफिस गईं, जहां उस शख्स के दोस्त थे.
वहां पता चला कि वो आदमी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.एक्ट्रेस उस आदमी का पता लेकर उसके घर गईं और बच्चों के साथ खेलीं. जया ने बताया कि उन्होंने वहां खाना भी खाया और पूरे वक्त उस शख्स को घूरती रही. उसके बाद उसने घर आना बंद कर दिया.
हालांकि, कुछ वक्त बाद फिर आने लगा. एक्ट्रेस ने उस शख्स से पूछा कि तुम क्या चाहते हो तो उसने कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और मेहर में तुम्हें 2 लाख रुपये दूंगा.एक्ट्रेस ने कहा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं और आप नहीं आएंगे अबसे तो अच्छा लगेगा.उस आदमी ने एक बच्ची का रेप किया था और उसकी बीवी ने उसे पकड़वाया था.
लंबे वक्त बात उस आदमी ने फिर फोन किया और कहा कि मेरी बीवी जलकर मर गई अब मिलें. एक्ट्रेस ने कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मैंने 7 साल बिना कमिटमेंट काम किया. एक बार मांगने पर मेरे 1000 रुपये बढ़ाए गए. मुझे वहां इज्जत नहीं मिली.बता दें मजाहिर रहीम संग जया 11 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थीं.वो शादी करना चाहते थे और बच्चा चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस अपना करियर बनाना चाहती थीं और पेरेंट्स की देखभाल करना चाहती थीं.
ये भी पढ़ें:-12 साल में 'महाभारत की कुंती' का इतना बदल चुका है लुक, परिवार से भी तोड़ चुकी हैं रिश्ता