क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी हर दिन एक नई मुसीबत में फंसती है. वैसे तो और परेशानियों को वो आसानी से दूर कर लेती है, लेकिन इस बार मामला उसकी बेटी परिधि का है. शो में अब तक देखने को मिला कि मिहिर बिजनेस में जो जिम्मेदारी हेमंत को देने वाला होता है वो करण को दे देता है.
ऐसे में हेमंत और उसकी मां गायत्री दोनों ही भड़क जाते हैं. मिहिर पर हेमंत तरह-तरह के आरोप लगाता है. हालांकि, हेमंत को इसी बीच पता चलने वाला है कि सालों पहले ही मिहिर ने सारा बिजनेस उसके नाम कर दिया था. हेमंत इस बात को जान बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है.
ससुरालवालों से होगा परिधि का झगड़ा
गायत्री और हेमंत दोनों तुलसी से मांगते हुए नजर आते हैं. इसी बीच क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में बड़ा बवाल मचने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परिधि का एक बार फिर से अपने ससुरालवालों से झगड़ा होने वाला है.
परिधि खेलेगी बड़ा दांव
परिधि अपनी हरकतों की वजह से लोगों के निशाने पर आ जाएगी. दरअसल, परिधि को लग रहा होता है कि अजय उसकी साइड है. लेकिन अजय के सामने उसकी सच्चाई आ जाती है. अजय को समझ आ जाएगा कि परिधि उसकी आंखों में धूल झोंक रही है. उसके बाद परिधि खुद को बचाने के लिए सबसे बड़ा दांव खेलेगी.
अजय पहुंचेगा शांति निकेतन
परिधि ऐसा दिखाएगी कि ससुराल के लोग उसे मारते हैं. मिहिर और तुलसी को ये बात बताएगी. परिधि की बातें सुन मिहिर और तुलसी का पारा हाई हो जाता है. तुलसी फैसला करेगी कि वो परिधि के ससुराल वालों को सबक सिखाकर दम लेगी. शो में जल्द ही बहुत बड़ा धमाका होगा. अचानक ही अजय शांति निकेतन पहुंचने वाला है.
वो वहां तुलसी से बात करेगा. वो कहेगा कि परिधि ने अब तक परिवार से सिर्फ झूठ बोला है. अजय की बातें सुन तुलसी हैरान रह जाएगी. उसको समझ नहीं आएगा कि किसकी बातों पर यकीन करे. जल्द ही तुलसी और मिहिर परिधि के ससुराल वालों से माफी मांगेगे. उसके बाद मिहिर और तुलसी मिलकर परिधि की अक्ल ठिकाने लगाने का फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' की जिंदगी में आएगा अब तक का सबसे बड़ा तूफान, नफरत की आग में ख्याति कर देगी ये काम