स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि बेटी पर गहने चोरी का इल्जाम लगने के बाद मिहिर परिधि के ससुराल फोन करता है. इस दौरान अजय और उसका परिवार समझाने की कोशिश करता है लेकिन मिहिर बेटी के प्यार अंधा हो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होता.

दूसरी तरफ तूलसी को संध्या सच बताने की कोशिश करती है लेकिन वो भी सुनने को तैयार नहीं होती. इस दौरान अजय का पूरा परिवार परिधि से माफी मांगता और घर वापस आने के लिए कहता है. परिधि इस दौरान अपने मकसद में कामयाब हो जाती है.

परिधि का झूठ आएगा तुलसी के सामने

वहीं, तुलसी उसी दुकान में नए गहने खरीदने जाती है जहां परिधि ने हार और अपनी सगाई की अंगूठी बेची थी. तुलसी वहां जैसे ही चोरी हुआ हार देखती है तो चौंक जाती है. जब दुकानदार से तुलसी पूछती है कि क्या ये सामान परिधि ने बेचा है तो वो मान जाता है.

मिहिर को सच बताएगी तुलसी

इस बात को सुन तुलसी का दिल टूट जाता है. अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि मिहिर से मिलने तुलसी उसके ऑफिस जाती है और उससे परिधि की चोरी की बातें बताने की कोशिश करती है. हालांकि, पहले तो मिहिर सुनना नहीं चाहता है फिर कहता है चोर मिल गया ना, कौन है चोर.

तुलसी उसे सच बताती है तो मिहिर का होश उड़ जाता है. लेकिन, अब मिहिर तुलसी की बातों पर यकीन करेगा या नहीं या एक बार फिर से बेटी के प्यार में अंधा हो अपने रिश्ते में दरार पैदा करेगा? ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: गौतम खाएगा अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, बन बठैगा शाह परिवार का दामाद