'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में देखने को मिला कि मिहिर नॉयना के घर जाता है. भारी बारिश हो रही होती है, मिहिर से नॉयना कहती है कि वो अभी घर ना जाए. दूसरी तरफ तुलसी घर पर उसका इंतजार कर रही होती है. इधर, नॉयना के घर ही मिहिर शो जाता है.

साढ़े बारह बज चुके होते हैं और तुलसी काफी ज्यादा परेशान हो जाती है. वो मिहिर को फोन करती है तो उसे पता चलता है कि उसका पति नॉयना के घर है. उसके बाद, नॉयना मिहिर को शांति निकेतन छोड़ देती है. क्योंकि मिहिर के कार का ब्रेक डाउन हो गया रहता है.

मिहिर से तुलसी पूछेगी चौंकाने वाला सवाल

मिहिर से तुलसी पूछती है कि उसने नॉयना को घर पर क्यों नहीं बुलाया. अगली सुबह की शुरुआत नए ड्रामे के साथ होती है. दऱअसल, मिहिर से तुलसी एक चौंकाने वाला सवाल पूछती है. तुलसी को मिहिर के ब्लेजर से एक ईयररिंग मिलती है. मिहिर से तुलसी पूछती है ये ईयररिंग तुम्हारे ब्लेजर से मिली है नॉयना की है ना.

मिहिर की बोलती बंद करेगी तुलसी

इतना ही नहीं तुलसी आगे कहती है कि आज ईयरिंग है कल लिप्सटिक के निशान होंगे. वो कहती है कि उसे लगा था ये नॉयना की तरफ से वन साइडेड लव है, लेकिन अब लगता है तुम भी इसमें शामिल हो. मिहिर कुछ नहीं बोल पाता है. लेकिन तुलसी इस दौरान मजाक कर रही होगी है.

नॉयना को ईयररिंग के बारे में बताएगी तुलसी

उसके बाद दोनों एक दूसरे को आई लव यू बोलते हैं और सब नॉर्मल हो जाता है. उसके बाद देखने को मिलता है कि नॉयना मिहिर को फोन करती है लेकिन तुलसी उसका जवाब देती है. साथ ही तुलसी ऩॉॉयना से कहती है कि उसे उसका ईयररिंग मिला था, जिसे उसने संभालकर रख दिया है. इस दौरान नॉयना को तुलसी गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए भी कहती हैं.

हालांकि, इस बार नॉयना खुद ही मिहिर के परिवार से दूरी बना लेती है. उसे ये महसूस हो जाता है कि वो मिहिर से काफी क्लोज हो रही है और ये सब ठीक नहीं है. दूसरी तरफ बारिश की वजह से वृंदा और अंगद को होटल के एक ही रुम में रात गुजारनी पड़ती है. इस दौरान अंगद के पैर में चोज लगी होती है और वृंदा उसकी देखभाल करती है. दूसरे दिन दोनों बस से घर वापस आते हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा के नक्शेकदम पर चल राही करेगी अपनी जिंदगी बर्बाद, माही बनेगी परिवार के लिए मुसीबत