स्मृति ईरानी के शो टक्योंकि सास भी कभी बहू थी 2ट ने पहले एपिसोड से ही दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. इस शो ने लगातार दर्शकों को वीरानी परिवार से जोड़ रहा है. तुलसी-मिहिर का रिश्ता, उनके बच्चों की लाइफ में आने वाली मुश्किलें, आदर्श और हकीकत के बीच की लड़ाई इस शो को और भी ज्यादा मजेदार बना देती है.

ऐसा रियल लाइफ में भी होता है इसलिए दर्शक शो से कनेक्ट कर पाते हैं. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया कि मिहिर और तुलसी की बेटी परिधि की शादी फिक्स हो चुकी है. जल्द ही परिधि नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली है. लेकिन ये पल खुशी में नहीं बल्कि टेंशन में बदल चुका है.

मिहिर तुलसी के बीच होगा टकराव

इसके पीछे की वजह है तुलसी और मिहिर के बीच हो रहे मतभेद, जिसकी वजह से परिवार में बेचैनी का माहौल बन जाता है. इमोशनल होकर तुलसी को मिहिर चेतावनी देते हुए कहता है कि परिधि की शादी में अगर कुछ भी गड़बड़ हुई तो उसकी जिम्मेदार वही होगी. मिहिर और तुलसी के बीच टकराव देख परिवार के लोग शांत हो जाते हैं.

साथ ही दर्शकों के मन में एक ही सवाल उठता है कि तुलसी क्या करेगी. शो में तुलसी का कैरेक्टर हमेशा से ऐसा दिखाया गया है कि वो सच्चाई और सही के साथ खड़ी होने वाली महिला है, फिर चाहे परिस्थितियां कितनी भी उनके विपरित क्यों ना हो. अब तुलसी को मिहिर के संग अपने रिश्ते को संभालते हुए बेटी की खुशियों की रक्षा करनी होगी जो काफी मुश्किल चुनौती है.

ये भी पढ़ें:-Longest Running Tv Show: ये है भारत के सबसे लंबे चलने वाले हिंदी शोज, एक तो 16 साल से कर रहा छोटे पर्दे पर राज