स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में पिछले काफी दिनों से एक ही ट्रैक दिखाया जा रहा है. परिधि की बेवकूफियों की वजह से शो बोरिंग होता जा रहा है. शो में अभी तक देखने को मिला कि तुलसी और मिहिर की लड़ाई होती है. उसके बाद तुलसी अपनी बेटी परिधि के घर पहुंचती है.
तुलसी वहां जाकर ये जानने की कोशिश करती है कि आखिर परिधि ने सबसे झूठ क्यों बोला. इसी बीच शो में जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परिधि को तैयार करने के बहाने तुलसी उसके साथ कमरे में जाएगी.
तुलसी को होगा शक
परिधि से तुलसी पूछेगी कि वो झूठ बोलकर अपने ससुराल से क्यों निकली थी. इतना ही नहीं बल्कि तुलसी ये जानने की कोशिश करेगी कि अगर परिधि घर आई थी तो वो अंदर क्यों नहीं आई. ऐसे में परिधि समझ जाती है कि तुलसी को उस पर शक है. लेकिन, अपना झूठ छिपाने के लिए वो तुलसी पर ही पलटवार करने वाली है.
परिधि कहती है कि तुलसी हमेशा अपने बच्चों में भेदभाव करती है. वो कहती है कि गोद लिए हुए बच्चों को तुलसी ज्यादा परेशान करती है. परिधि की बातों को सुन तुलसी की आंखों में आंसू आ जाएंगे. इसी बीच मिहिर भी वहां पहुंच जाएगा. परिधि से मिहिर कहेगा कि उसे अपनी मां से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए.
हालांकि, तुलसी फैसला करेगी कि वो परिधि का सच जानकर दम लेगी. तुलसी को यकीन होने वाला है कि परिधि उससे कुछ छिपा रही है. तुलसी को पता चल जाएगा कि परिधि उससे कुछ छिपा रही है. दूसरी तरफ ऑफिस में वृंदा और अंगद के बीच खूब लड़ाई होने वाली है. ऐसे में तुलसी उनके झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: वसुंधरा की नाक में दम करेगा कोठारी परिवार का ये सदस्य, राही-अनुपमा की मिटेंगी दूरियां