स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अंगद के जेल से छूटने के बाद विरानी परिवार में काफी खुशी का माहौल है. अंगद को तुलसी और हेमंत पुलिस स्टेशन से घर लेकर आते हैं. हालांकि, इस बीच तुलसी को ऐसा लगता है कि उसने अंगद की पहले बेल ना करवाकर बड़ी गलती की है.
अंगद से तुलसी कहती है कि उनके बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए. इधर, तुलसी को एक बार फिर से वृंदा का फोन आता है. अंगद को तुलसी झाड़ू देती है और कहती है कि वो उसे झाड़ू से मारकरक सजा दे. अंगद अपनी मां की बात सुन काफी ज्यादा इमोशनल हो जाता है.
परिधि मांगेी पेरेंट्स से माफी
अंगर अपनी मां से कहता है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करने वाला.उसके बाद मिहिर अपने बेटे अंगद से साथ बैठकर बातें करता है और उसे कई बातें समझाता भी है. उसके बाद परिधि अपने पेरेंट्स से माफी मांगती है. दरअसल, परिधि को जिस लड़के से प्यार होता है वो उसके पेरेंट्स से मिलने नहीं आता है.
वृंदा के सामने खुलेगा ये राज
ऐसे में उसका दिल टूट जाता है और वो अपने पेरेंट्स से कहती है कि उनके पसंद के लड़के से मिलने को तैयार है. मिहिर उस लड़के को फोन करता है और कहता है कि अपने परिवार के संग घर आए. दूसरी तरफ वृंदा को पता चलता है कि उसके भाई को उसकी मां और भाभी ने पैसे लेकर फुटेज डिलीट करने के लिए कहा था.
इस बारे में जैसे ही वृंदा को पता चलता है वो तुलसी को फोन कर दोबारा मिलने के लिए कहती है. मिहिर के पसंद का लड़का जब अपने परिवार के संग परिधि से मिलने आता है तो उसकी मां कहती है कि परी को खाना बनाना आना चाहिए. वो कहती है कि लड़कों को बिजनेस का राजा होना चाहिए और लड़कियों को किचन की रानी. मिहिर गुस्सा हो जाता है और कहा है कि ऐसे राजा और रानी की कहानी को हम यहीं खत्म करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल