टीवी एक्टर कुशाल टंडन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने सोनी टीवी के शो बरसातें में एक साथ काम किया था. शो के सेट पर दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया जिसकी अनाउंसमेंट खुद कुशाल ने की थी. अब हाल ही में कुशाल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी थीं कि कुशाल शिवांगी के साथ एक-तरफा रिश्ते में थे. इसे लेकर अब एक्टर भड़क गए हैं और सभी को कड़ी चेतावनी डे डाली है.
कुशाल टंडन अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके डिलीट कर देते हैं. हाल ही में किए एक पोस्ट में वो उनके एक-तरफा प्यार में होने के दावे करने वालों पर भड़कते दिखाई दिए थे. हालांकि बाद में एक्टर ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया. इसमें कुशाल ने लिखा था- 'मेरे बारे में झूठी और बेबुनियाद कहानियां पब्लिश करने वाले मीडिया संस्थानों के लिए. मैं समझता हूं कि मेरे नाम का इस्तेमाल क्लिक्स बढ़ाता है.'
'ये मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट और गरिमा की कीमत चुकाकर...'बरसातें एक्टर ने आगे लिखा था- 'अगर आप में से कुछ लोग अपने कॉलम भरने के लिए काल्पनिक कहानियों पर निर्भर रहना पसंद करते हैं, तो ये आपका स्पेशल राइट है. हालांकि, ये मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट और गरिमा की कीमत चुकाकर नहीं हो सकता. ये दावा कि मैं एक एक-तरफा रिश्ते में था या मैं मूव ऑन नहीं कर पाया, सिर्फ बेतुका है. वोट इन आर्टिकल्स को लिखने वालों की क्रेडिबिलिटी और मंशा पर गंभीर सवाल उठाते हैं.'
कुशाल ने दी सख्त एक्शन लेने की चेतावनीकुशाल आगे लिखते हैं- 'बिना वेरिफाई की हुई कहानियां पब्लिश करना ही काफी गैर-जिम्मेदाराना नहीं था. आप में से कुछ लोग अब एक कदम और आगे बढ़कर एक ऐसे इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर मनगढ़ंत आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं जो कभी अस्तित्व में ही नहीं था. पत्रकारिता के सबसे बुनियादी नैतिक मूल्यों का पालन करने की भी उम्मीद करना बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए. ये साफ-साफ कह देता हूं कि अगली बार जब मेरे बारे में कुछ अनवेरिफाई पब्लिश किया जाएगा, तो मेरा रिएक्शन सिर्फ एक पोस्ट में उसकी क्रिटिसाइज करने तक सीमित नहीं होगा.'
पहले क्रिप्टिक पोस्ट में लिखी थी ये बातेंबता दें कि इससे पहले कुशाल टंडन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. इसमें लिखा था- 'कुछ लोग लाइफ में बहुत ही ज्यादा इनसिक्योर महसूस करते हैं. वो खुद के लिए सेल्फ ओब्सेस्ड होते हैं. वो लोग दूसरे का प्यार और इज्जत नहीं देखते. उसका प्यार उन्हें सिर्फ एक तरफा ही नजर आता है.' कुशाल की इसी पोस्ट से उनके एक तरफा प्यार में होने की अफवाहें सामने आने लगी थीं.