Zeeshan Khan On Kangana Ranaut: जेल बेस्ड थीम रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ का पहला सीजन धमाकेदार रहा तो दूसरे सीजन के लिए ऑडियंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है और इसके कंटेस्टेंट्स की चर्चाएं भी हो रही हैं. इस बीच ‘लॉक अप’ के एक्स कंटेस्टेंट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जो खूब चर्चा बटोर रहा है.


‘लॉक अप’ के पहले सीजन में सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब चर्चा बटोरी थी. जीशान खान (Zeeshan Khan) भी उन्हीं में से एक थे. वह मजबूत कंटेस्टेंट्स में गिने जाते थे. हालांकि, ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लग पाई थी. इस बीच जीशान का कंगना रनौत पर गुस्सा फूटा है. जीशान ने कंगना को ‘सो कॉल्ड क्वीन’ कह दिया है. जीशान ने Showsha को दिए एक इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकालते हुए ‘लॉक अप 2’ के कंटेस्टेंट्स (Lock Upp 2 Contestant List) को सलाह दी है.


जीशान ने कंगना रनौत को लेकर कही ये बात


'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) जीशान ने कहा, “मैं फ्यूचर कंटेस्टेंट्स को सलाह देना चाहूंगा कि वैसे रहो जैसे तुम हो. यह एक जेल थीम्ड शो है. शो की हमारी ‘सो कॉल्ड क्वीन’ (कंगना रनौत) को बिल्कुल समझ नहीं आता है कि अंदर क्या होता है. उनकी राय बियास्ड (पक्षपातपूर्ण) होगी. आप अपने आधार पर मजबूत रहें. मेरा विश्वास करो, क्वीन की सलाह कभी मत लेना.”






‘लॉक अप 2’ के कंटेस्टेंट्स


कंगना रनौत ‘लॉक अप’ की होस्ट हैं. सीजन 2 में भी वह बतौर होस्ट नजर आएंगी. लोगों को उनकी होस्टिंग पसंद आई थी. पहला सीजन ओटीटी पर प्रसारित हुआ था, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार शो को टीवी पर ऑन-एयर किया जाएगा. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो में टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटीज के आने की उम्मीद है, जिनमें सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), उमर रियाज (Umar Riaz), एमीवे बंटाई का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें- Tejasswi Karan Dating: किस दिन से एक-दूसरे को ऑफिशियली डेट कर रहे हैं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश? तारीख जानकर लगेगा झटका