Guess Who Is This Star: बॉलीवुड हो या फिर टीवी, हर सितारों की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग होती है, जो उनके टैलेंट को खूब पसंद करते हैं. फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. अक्सर सोशल मीडिया सितारों की अनदेखी तस्वीरें भी खूब वायरल हो जाती हैं, जिसे देख कभी-कभी फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया के जरिए हमारे हाथ एक फेमस सेलेब के बचपन की तस्वीर लगी, जिसे देख शायद ही आप उन्हें पहचान सके.


बड़े-बड़े एक्टर्स संग किया है काम


फोटो में दिख रहा है ये क्यूट बच्चा आज मनोरंजन की दुनिया में काफी पॉपुलर है. इस बच्चे ने आज न केवल टीवी बल्कि बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक में अपने पैर जमा लिए हैं. कॉमेडी में भी इसका कोई तोड़ नहीं है. अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना कि ये कौन है तो हम आपको थोड़ा हिंट भी देते हैं. फोटो में दिख रहा ये छोटा बच्चा आज 39 साल का है. ये अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे सितारों के साथ भी नजर आ चुका है.




ये है फोटो मे दिख रहा बच्चा


आपने पहचाना! चलिए अगर आपने नहीं पहचाना तो हम आपको ये बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) हैं. कृष्णा ने ‘क्या कूल हैं हम 3’, ‘बोल बच्चन’, ‘तेरी भाभी है पगले’, ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘2 चेहरे’ जैसे फिल्मों में काम किया है. वह टीवी पर अपनी कॉमेडी के चलते मशहूर हैं. उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show), ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’, ‘ये मेरा इंडिया’ और ‘द ड्रामा कंपनी’ जैसे शोज में काम किया है. वह ओटीटी सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में भी नजर आ चुके हैं.


इन दिनों कृष्णा 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का बिग बज (Bigg Buzz) अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ होस्ट कर रहे हैं.




बगल में खड़ी लड़की भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस


वहीं, फोटो में कृष्णा के बगल में दिख रही लड़की उनकी बहन आरती सिंह (Aarti Singh) हैं. आरती छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने ‘मायका’, ‘गृहस्थी’, ‘थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है’, ‘उतरन’, ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया है. वह ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 


यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: सीजन का पहला बिजेनस आइडिया रहा यूनिक, ‘शार्क्स’ को इस बात का हुआ पछतावा, प्रीमियर में ये बातें रहीं खास