Krushna Abhishek Post For Govinda: टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अक्सर अपने मामा गोविंदा (Govinda) को लेकर बातें करते नज़र आते हैं. दोनों परिवारों के बीच में कई सालों से दुश्मनी की एक दीवार खड़ी है जो टूटने का नाम ही नहीं ले रही है. हालांकि इसके पीछे की असल वजह क्या है ये आज तक पुख्ता तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जाता है कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता के बीच अनबन की वजह ही दोनों परिवारों की बीच की दूरी की वजह है.


खैर, मामा-भांजे के परिवारों के बीच कब सुलह होगी ये तो पता नहीं, लेकिन कृष्णा अक्सर गोविंदा को किसी ना किसी बहाने या मौकों पर याद करते रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर ने फिर से सोशल मीडिया के जरिए गोविंदा को याद किया है और एक अनसुना किस्सा बताया है. कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कुछ डांसर्स के साथ खुलकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में बताया कि बचपन में वो मामा के साथ सेट पर जाया करते थे और उन्हें डांस करते देखा करते थे.


कृष्णा ने कैप्शन में लिखा, ' बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है. जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंद के साथ ट्रेवल किया करता था और उन्हें डांस करते और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था. और आज सेट पर वही काम करते हुए मुझे बहुत अच्छा लगता है.'






वर्क फ्रंट की बात करें तो कृष्णा इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' में नज़र आते हैं. हालांकि फिलहाल शो कुछ समय के लिए ब्रेक पर है. शो में कृष्णा 'सपना' का किरदार निभाते हैं जो एक पार्लर चलाती है.