कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक जब भी एक साथ स्क्रीन पर आते हैं तो लोगों को मुस्कुराने का मौका जरूर मिलता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये दोनों कॉमेडी स्टार एक बार फिर छोटे पर्दे पर नए शो के साथ वापसी करने वाले हैं.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने इस बात मुहर भी लगाई है. उन्होंने कहा, ''मैं जल्द ही टीवी पर वापस आना चाहता हूं और नए शो के लिए मैं भारती सिंह के साथ काम भी कर रहा हूं. यह एक शानदार शो होगा और इसमें बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा.'' उन्होंने आगे मजाक करते हुए कहा, ''आप नहीं जानते क्या पता इसमें हम कपिल शर्मा को भी बुला लें.''

भारती सिंह ने भी नया शो लाने की बात पर हामी भरी है. उन्होंने कहा, ''हां मेरे पति हर्ष नए शो पर काम कर रहे हैं और हमारा प्लान है कि उनके प्रोडक्शन हाउस के अंडर में ही हम नया शो लेकर आएं. जब हमारा शो तैयार हो जाएगा तो हम चैनल से इसके बारे में बात करेंगे. फिर देखते हैं क्या रहेगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''कृष्णा के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार होता है. अगर सब कुछ सही जाता है तो जल्द ही हम नया शो लेकर आएंगे.''

यह पहला मौका नहीं जब कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह कोई कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. हालांकि जब भारती सिंह ने कपिल शर्मा का शो ज्वाइन किया था तब दोनों के बीच झगड़े की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन अब लगता है कि दोनों ने पुरानी बातें भूलाकर नई शुरुआत करने का फैसला किया है.