नई दिल्ली: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक खुलकर कपिल शर्मा के बचाव में आ गए हैं. ट्विटर पर कपिल के ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद कृष्णा दूसरे ऐसे शख्स हैं जिन्होंने कपिल का पक्ष लिया है. बता दें कि इससे पहले भारती सिंह ने कपिल का साथ देते हुए उनके बचाव में बयान दिया है.


लोगों को सबकुछ भुलाकर कपिल को माफ कर देना चाहिए- कृष्णा अभिषेक


मनोरंजन के दुनिया की नामी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, ‘मैंने कभी भी कपिल का पक्ष नहीं लिया है लेकिन मैं इस समय कहना चाहूंगा कि मैं उसके लिए बहुत ही खराब महसूस कर रहा हूं. लोगों को सबकुछ भुलाकर उसे माफ कर देना चाहिए. हां, वो शराब का सेवन करता है लेकिन वो ड्रग्स बगैरह नहीं लेता है. कपिल को ट्वीट करना भी बंद कर देना चाहिए. कपिल बुरा इंसान नहीं है और हम सब उसे प्यार करते हैं.’


कपिल की बुआ रहीं उपासना सिंह का बयान, दिमागी परेशानियों से जुझ रहे हैं कपिल


वहीं टीवी कलाकार और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे फेमस सो में कपिल की बुआ का रोल अदा करने वाली उपासना सिंह ने भी कपिल के पक्ष में अपनी बात रखी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि कपिल काफी समय से दिमागी परेशानियों से जूझ रहे हैं. उपासना ने आगे कहा कि कपिल शारीरिक तौर पर भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में इंसान से गलतियां हो जाती हैं.


कपिल शर्मा के खिलाफ बोले डायरेक्टर हंसल मेहता


बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और नेशनल अवार्ड विजेता हंसल मेहता ने एक ट्वीट कर कपिल शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ट्वीट करते हुए हंसल मेहता ने लिखा ‘कॉमेडियन कपिल शर्मा की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है’.


भाभी जी ने किया कपिल शर्मा का बचाव


भाभी जी घर पर हैं सीरियल से मशहूर हुई टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल के समर्थन में लिखा, ''किसी को गाली देना वाकई गलत है लेकिन वो जरूर ही किसी बुरी स्थिति में होंगे. शिल्पा ने आगे लिखा, ''कुछ तो समस्या जरूर है वरना इतना टैलेंटेड कलाकार ये सब नहीं बोल सकता. हम सब इंसान हैं, गलती किससे नहीं होती हैं.''


क्या है मामला


दरअसल उस समय फैंस को हैरानी हुई जब बीते शुक्रवार कपिल के ट्विटर अकाउंट से अचानक गालियां दी जाने लगीं. सबसे पहले कपिल के अकाउंट से सलमान खान को लेकर ट्वीट किया गया. सलमान का पक्ष लेते हुए कपिल के अकाउंट से ट्वीट किया गया, “मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो बड़े फक्र से बताते हैं की हमने शेर का शिकार किया… मैं मिला हूं उनसे. सलमान बहुत लोगों की मदद करता है.. अच्छा आदमी है.. मुझे नहीं पता उन्होंने ये किया है या नहीं. लेकिन उनके अच्छे पक्ष को देखा जाना चाहिए. घटिया सिस्टम. मुझे अच्छा काम करने दो.” आपको बता दें कि कपिल ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिस वजह से हम आपको उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स नहीं दिखा सकते.”