South Korean singer Aoora: दक्षिण कोरिया के K-Pop सिंगर औरा कुछ दिन पहले बिग बॉस 17 में अपना आपा खो बैठे थे. औरा ने आयशा खान के मुंह पर तेजी से कंबल फेंकने की हरकत से सभी को चौंका दिया था. अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगर को सलमान खान के पॉपुलर शो से बाहर कर दिया गया है. 

Continues below advertisement

आयशा खान से बदसलूकी करना औरा को पड़ेगा भारी!

बता दें कि आयशा बेड पर लेटकर अभिषेक से बातें कर रही होती हैं. इस दौरान औरा उनके पास आकर उनका कम्बल हटाते हैं और फिर उनके मुंह पर फेक कर वहां से चले जाते हैं. औरा की इस हरकत को देखकर आयशा भी हैरान रह जाती हैं. औरा की हरकत देख यूजर्स ने भी उन्हें काफी ट्रोल किया था.

Continues below advertisement

अभिषेक के बाद अब बिग बॉस के घर से के-पॉप सिंगर भो हो जाएंगे बाहर?

एपिसोड को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार... इसको लेन का मकसद समझ नहीं आया...खैर ये औरा शो के लिए नहीं था', दूसरे ने लिखा, 'ये हो क्या रहा है इस सीज़न में?'.

 

औरा की इस हरकत पर परिवारवालों का रिएक्शन भी सामने आया था. उनके परिवार ने कहा था कि औरा ने आयशा पर हमला नहीं किया, जैसा कि सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया, बल्कि उन्होंने गुस्से में चादर खींच दी. उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि वह उनके खिलाफ सिर्फ गुस्से में बोल रहे थे.

बता दें कि बिग बॉस के घर में एक बार फिर बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन हो गया है. घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे ने अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए घर से अभिषेक कुमार को एलिमिनेट कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें: Surbhi Jyoti Wedding: क्या बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर रही हैं सुरभि ज्योति? नागिन एक्ट्रेस के दोस्त ने बताया सच