Koffee With Karan 6 में महिलाओं को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से मुसीबत झेल रहे हार्दिक पंड्या की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीसीसीआई पहले ही हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को सस्पेंड कर चुकी है. अब उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड एली अवराम ने भी उन्हें निशाने पर लिया है. बता दें कि कुछ वक्त पहले उनकी एक और एक्स गर्लफ्रेंड ईशा गुप्ता ने भी उनकी जमकर आलोचना की थी.


एली अवराम ने कहा कि मैं कुछ वक्त पहले ही भारत लौटी हूं. मूझे इस शो के बारे में कुछ नहीं पता था. लेकिन जब मैंने इस शो के कुछ फुटेज देखे तो मैं शॉक रह गई. उन्होंने कहा, मैं जिस हार्दिक को जानती थी ये बिल्कुल वैसे नहीं हैं. लोग इस तरह के बयान पर जिस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं वो अच्छी बात है.


एली से पहले ईशा गुप्ता ने हार्दिक को फटकार लगाते हुए कहा था कि कभी भी औरतों की आदमियों के साथ तुलना नहीं करनी चाहिए. हम हर मामले में आदमियों से बेस्ट हैं. ईशा ने आगे कहा कि किसी को भी महिलाओं के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए. अगर तुम्हारे परिवार को इस बारे में कोई चिंता नहीं है तो उन्हें होनी चाहिए.


जेनिफर विंगेट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, इस तरह जाहिर की अपनी खुशी


एली के साथ हार्दिक के अफेयर की चर्चाएं तब शुरू हुईं थी जब वो हार्दिक के भाई कुणाल की शादी में पहुंची थी. हालांकि दोनों ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं बात की थी. लेकिन बाद में ये दोनों दूर होते चले गए.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)