कीकू शारदा हों या फिर कृष्णा अभिषेक दोनों ही मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं. इन दोनों को कॉमेडी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम करते हुए देखा जा चुका है. इन दोनों ही की कॉमिक टाइमिंग काफी शानदार है. ऐसे में चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक दोनों में ज्यादा अमीर कौन हैं और इन दोनों की नेटवर्थ में कितना अंतर है.
कीकू शारदा की नेटवर्थ
कीकू शारदा ने कई टीवी शोज में एक्टिंग किया है. इसके अलावा वो शुरू से ही कपिल शर्मा के शो से जुड़े हुए हैं. कपिल शर्मा के शो में कूकी अलग-अलग किरदारों के जरिए दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. कपिल शर्मा शो से कीकू के कैरेक्टर्स 'पलक', 'बच्चा यादव', 'लच्छा', 'बंपर' और 'एडवोकेट दामोदर' खूब पॉपुलर हुए.
दर्शक उनकी शानदार कॉमेडी के साथ-साथ वन लाइनर के भी दीवाने हैं. फिलहाल कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो को छोड़कर चर्चा में था गए हैं. बता दें कीकू शारदा काफी अच्छी लाइस्टाइल जीते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कीकू की नेटवर्थ 33-40 करोड़ रुपए के बीच है.
रिपोर्ट के अनुसार 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो के एक एपिसोड के लिए वो 7 लाख रुपये ले रहे थे. कीकू को 'अंग्रेजी मीडियम', 'थैंक गॉड, खिचड़ी 2', 'नो प्रॉब्लम' और'रेस' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इन सबके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव परफॉर्मेंस और अन्य कॉमेडी शोज के जरिए मोटी कमाई करते हैं.
कृष्णा अभिषेक नेटवर्थ
कृष्णा अभिषेक अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. कभी अपने मां गोविंदा से वो पॉकेट मनी लिया करते थे. लेकिन आज अपने दम पर लैविश लाइफ जीते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा हर महीने 36 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
साल में कॉमेडियन 4 करोड़ रुपए कमा लेते हैं. कृष्णा के पास जुहू में एक फ्लैट और अंधेरी के ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्पेक्स में एक शानदार अपार्टमेंट और इनके अलावा लोनावला में भी एक फ्लैट है. इसके अलावा उनके पास अलीबाग में खुद का फार्महाउस है, जो पांच एकड़ में फैला हुआ है.
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूबर चैनल पर कृष्णा ने एक बार बताया था कि उनके घर में जगह नहीं बची थी. ऐसे में उन्होंने कपड़े और जूते रखने के लिए मुंबई में एक 3 बीएचके फ्लैट खरीदा है. जहां उनके कपड़े बहुत सलीके से रखे जाते हैं.
कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की कमाई और नेटवर्थ को देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक में कृष्णा ज्यादा अमीर हैं. वो काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.