Khatron Ke Khiladi Season 14: पिछले कई सालों से कलर्स टीवी पर खतरों का रिएलिटी शो टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को काफी पसंद किया जाता है और इसमें आने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को ऐसे-ऐसे खतरों से लड़ना होता है तो हैरान करने वाले होते हैं. इस साल 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' शुरू होने वाला है. उसके पहले शो में आने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फाइनल किया जा रहा है, जिसमें कई टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.


'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के लिए 14 कंटेस्टेंट्स को फाइनल किया गया है. ये सभी एक्साइटमेंट, ड्रामा और एडवेंचर के लिए तैयार हैं. रोहित शेट्टी ही इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे और ये उनके स्टंट पर आधारित रिएलिटी शो है. 






'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' में कौन-कौन होगा शामिल?


कृष्णा श्रॉफ: एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ 'खतरों के खिलाड़ी 14' में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आ रही हैं. 


असीम रियाज: बिग बॉस 13 में नजर आ चुके एक्टर असीम रियाज भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे. असीम बिग बॉस 13 में रनरअप रहे हैं और वो सिंगर-रैपर भी हैं.


सुमोना चक्रवर्ती: 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाली सुमोना भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. सुमोना ने कुछ टीवी शोज और कुछ फिल्मों में भी काम किया है.


गश्मीर महाजनी: कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आने वाले एक्टर गश्मीर भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा होंगे. गश्मीर रोहित शेट्टी के चैलेंज को एक्सेप्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


शिल्पा शिंदे: 'बिग बॉस 11' की विनर रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खतरों से खेलती नजर आएंगी. शिल्पा ने 'झलक दिखला जा 10' जैसा रिएलिटी शो भी किया है वहीं 'भाभी जी घर पर हैं' के लगभग 250 एपिडोस कर चुकी हैं.


अभिषेक कुमार: 'बिग बॉस 17' में टॉप-3 में जगह बना चुके एक्टर अभिषेक कुमार भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे. उन्होंने कहा है कि इस शो में वो फुल-ऑन मस्ती करने वाले हैं.


करन वीर मेहरा: 'परी हूं मैं' और 'मेहंदी वाला घर' जैसे शोज में नजर आ चुके करन वीर मेहरा भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे. एक्टर ने गुरुद्वारा में जाने से पहले आशीर्वाद लिया.


नियाती फतनानी: 'नजर' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे टीवी शोज करने वाली एक्ट्रेस नियाती फतनानी भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी.


अदिति शर्मा: 'कलीरें' और 'कथा अनकही' जैसे डेली सोप्स में नजर आ चुकीं अदिती शर्मा भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी. अदिती ने 'लेडीज वर्सेज रिकी बहेल' जैसी फिल्म की है.


निमृत कौर आहलुवालिया: 'छोटी सरदारनी' और 'बिग बॉस 16' में नजर आने वाली निमृत कौर आहलुवालिया भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' खतरों से खेलती नजर आएंगी.


आशीष महरोत्रा: 'अनुपमा' जैसे शो में नजर आ चुके एक्टर आशीष महरोत्रा भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


शालीन भनोट: कई टीवी सीरियल और 'बिग बॉस 16' में नजर आने वाले शालीन भनोट भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खतरों से खेलते नजर आएंगे.


तीन कंटेस्टेंट्स को मिल रही सबसे ज्यादा फीस


'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' जुलाई के पहले या दूसरे हफ्ते से स्टार्ट हो जाएगा. फिलहाल सभी कंटेस्टेंट्स की फीस लिस्ट तो नहीं सामने आई लेकिन तीन कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा महंगा बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असीम रियाज को 15 से 20 लाख रुपये पर वीक फीस के तौर पर दिया जाएगा. वहीं शालीन भनोत को 15 लाख रुपये पर वीक मिलेगा और अभिषेक कुमार को 8 से 10 लाख रुपये पर वीक दिया जाएगा. हालांकि, ये ऑफिशिल नहीं बताया गया है. 


यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र में किया काम शुरू, करीना-जाह्नवी से भी ज्यादा है पॉपुलैरिटी, आज करोड़ों के प्राइवेट जेट में उड़ती हैं ये टीवी एक्ट्रेस