Khatron Ke Khiladi सीज़न 9 ने अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है. बिग बॉस 12 के पूर्व प्रतियोगी श्रीसंत, जो की शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से एक हैं, को शो में एक स्टंट परफॉर्म करते वक्त करते काफी ज्यादा तकलीफों का समाना करना पड़ा.
शो में एक स्टंट के लिए श्रीसंत को अपने दोनों हाथों, पैरों और सिर को कांच से ढंक कर खड़े होना था, जहां हर कांच के हिस्से में कीड़े-मकोड़े, मेंढक, चीटियां, बिच्छू भरे पड़े थे. श्रीसंत के पैरों को कवर करने वाले कांच के हिस्से में बहुत सारी लाल चीटियों को डाल दिया गया था.
इस वजह से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर को अपने बहुत दर्द का सामना करना पड़ा, खास कर अपने पैरों पर. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने हाल ही में श्रीसंत के पैरों कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने उन फोटो को कैप्शन दिया, "फायर एंट बाइट्स की वजह से अपने पहले स्टंट के बाद श्रीसंत के पैर की हालत."
बता दें कि हाल ही में श्रीसंत बिग बॉस 12 में फर्स्ट रनर अप रहे थे. दीपिका कक्कड़ इस शो की विजेता रहीं. टीम इंडिया के ये पूर्व क्रिकेटर अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में नजर आ रहा है. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसमें भारती सिंह, विकास गुप्ता, जैस्मीन भसीन, एली गोनी भी हैं.
यह भी देखें: