श्रीसंत रविवार को 'खतरों के खिलाड़ी 9' से बाहर होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बन गए हैं. उनका शो से बाहर होना बहस का विषय बन गया. शो के बाकी कंटेस्टेंट को लगता है कि रिधिमा पंडित को बचाने के लिए उन्होंने जानबूझ कर अंडरपरफॉर्म किया है. शो में अभी तक उन्होंने अपने सभी स्टंट को बखूबी अंजाम दिया था. लेकिन शो के तीसरे हफ्ते में उन्होंने काफी निराशाजनक परफॉर्म किया. श्रीसंत से पहले अविका गौर शो से बाहर हो गई थीं.

श्रीसंत को 'फीयर का फंदा' का टास्क मिला था. उन्हें और रिद्धिमा पंडित को ये टॉस्क जोड़ी में दिया गया था. लेकिन दोनों में तालमेल की भारी कमी थी. जिसकी वजह से उन दोनों को एलिमिनेशन राउंड में जना पड़ा. एलिमिनेशन राउंड में हर्ष, रिद्धिमा और श्रीसंत के बीच मुकाबला था. यहां पर हर्ष और रिद्धिमा ने अपना स्टंट पूरा किया पर श्रीसंत ने टॉस्क नहीं करने का फैसला किया. इसके बाद होस्ट रोहित शेट्टी के साथ बाकी लोग भी हैरान हो गए.

जैसे ही श्रीसंत के टॉस्क का टाइम आया उन्होंने कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया और वो एक ही जगह पर फ्रीज हो गए. श्रीसंत का ये एटिट्यूड देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान हो गए. हालांकि उन्होंने बाद में ये टॉस्क पूरा किया लेकिन तब तक वो दूसरों से काफी पीछे रह गए थे. टॉस्क के दौरान श्रीसंत बहुत गुस्से में थे और वो बिना फ्लैग लिए ही बाहर आ गए थे.

शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि उन्होंने ये जानबूझ कर किया है? इस पर श्रीसंत ने कहा, "मैं कोशिश कर रहा था." रोहित शेट्टी के बहुत फोर्स करने पर भी वो बार बार यही बात दोहराते रहे. श्रीसंत को बहुत ही मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. उनके बाहर होने पर रोहित काफी निराश दिखे.