'खतरों के खिलाड़ी 9' का ये सीजन जैसे-जैसे अपने समापन के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे शो में स्टंट का लेवल और भी ऊंचा होता जा रहा है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने आने वाले एपिसोड के सब्जेक्ट को 'टिकट टू फिनाले' के रूप में घोषित किया है. इस दौरान प्रतियोगी भारती सिंह, एली गोनी, आदित्य नारायण, पुनीत पाठक, जैस्मीन भसीन, शमिता शेट्टी, और रिधिमा पंडित को सीधे फाइनल में जाने के टिकट को जितने का मौका मिलेगा.
फिनाले का टिकट पाने के सिए कंटेस्टेंट को 'सबमर्जड कार', 'डॉग अटैक', 'कार-टू-कार जंप' जैसे स्टंट करने होंगे. 'सबमर्जड कार' स्टंट के दौरान उन्हें पानी में डूबती कार में से खुद को अनलॉक करना होगा. 'डॉग अटैक' के टास्क में प्रतियोगियों को बिंदु A से एक हड्डी उठानी थी और बिंदु B पर उसे छोड़ना होगा, जबकि उन दौरान उनके ऊपर खुंखार कुत्तों हमला करेंगे.
'कार-टू-कार जंप' में प्रतियोगियों को चलती कार में कुछ शब्दों का इक्ठ्ठा करने के लिए एक कार से दूसरी कार में कूदना पड़ेगा. इन सब स्टंट के आधार पर प्रतिभागियों को फिलाने के लिए टिकट हासिल कर सकेंगे. इन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के ऊपर प्रेशर कम करने के लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी लगातार उनके साथ हसी मजाक करते हैं.
बता दें कि स्टंट आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' यह सीजन जब से ऑनएयर हुआ है तब से टीआरपी लिस्ट में राज करता आया है. इस बार इस शो में विकास गुप्ता, भारती सिंह, जैस्मीन भसीन, एली गोनी और अविका गोर सहित टेलीविजन के कईं लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
भारत से डरे इमरान खान, पाकिस्तानी सेना को दिया अलर्ट रहने का निर्देश. मास्टर स्ट्रोक