पहलवान गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार को बधाई संदेश भेजने का वक्त आ गया है, क्योंकि दोनों अब अपने पहले बच्चे की उम्मीद में हैं. हिना खान, निया शर्मा और रवि दुबे के साथ रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भाग लेने वाली गीता ने गणेश चतुर्थी के दिन अपनी प्रेग्नेंसी खबर के बारे में अपने चाहनेवालों को बताया. उन्होंने अपने फैंस के बीच एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करते हुए इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


गीता फोगाट ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक मां की खुशी तब शुरू होती है जब एक नई जिंदगी की सरगर्मी उसके अंदर शुरू होती है. जब पहली बार एक छोटे से दिल की धड़कन सुनाई देती है और एक चंचल किक महसूस होती तब आपको पता चलता है कि आप अकेली नहीं है.''


फोटो देखें!






जैसे ही गीता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की, फैन्स और कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.


गीता फोगाट ने 20 नवंबर, 2016 को पहलवान पवन कुमार से शादी की. ये कपल अपनी जिंदगी में खुशी है और अपने घर नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित है.


गीता ने नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल 2010 में महिलाओं की कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.


आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' गीता फोगाट और उनकी बहन बबिता की जिंदगी पर आधारित है. फातिमा सना शेख ने फिल्म में गीता की भूमिका निभाई थी, जबकि जायरा वसीम ने उनकी छोटी बहन बबिता की भूमिका में थी.


अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!