Bigg Boss 19- KKK15: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो हैं. इन दोनों शोज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर साल लोग इन शोज के टेलीकास्ट होने का इंतजार करते हैं. कुछ महीने पहले ही बिग बॉस का सीजन 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 खत्म हुए थे. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हैं जबकि रोहित शेट्टी को खतरों के खिलाड़ी के होस्ट के रूप में देखा जाता है.  इन दोनों रियलिटी शो की टीआरपी भी कमाल की रही है.

वहीं अब हर किसी को खतरों के खिलाड़ी 15 और बिग बॉस 19 का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, इन शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, इन शो के नए सीजन शायद न आएं या उनमें देरी हो सकती है. चलिए जानते हैं आखिर इसकी वजह क्या है?

इस साल बिग बॉस 19 या खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं आएंगे?खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है. इसलिए, खतरों के खिलाड़ी 15 शायद न हो और बिग बॉस को भी यही परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बनिजय एशिया उर्फ ​​एंडेमोल इंडिया भारत में इन रियलिटी शो का प्रोडक्शन हाउस है. ऐसें प्रोडक्श हाउस का शो से हाथ खींच लेना चैनल के लिए भी समस्या होगी

 ये खबरें सच हैं तो इन दोनों शो का चैनल बदल सकता है. बता दें कि बिग बॉस का पहला सीज़न सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और अब यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. अगर प्रोडक्शन हाउस चला जाता है तो शो फिर से सोनी टीवी पर चला जाएगा. इंडिया फोरम्स के अनुसार, चैनल के सीनियर मैनेजमेंट को भी प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक ईमेल मिला है.

फैंस के लिए है बड़ा झटकाहालाँकि, अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है और इस इस्तीफे के पीछे का कारण भी क्लियर नहीं है. लेकिन, कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 को प्रोड्यूस नहीं कर रहा है. अगर ये खबरें सच हैं तो यह निश्चित रूप से इन दोनों शो के फैंस और उन स्टार्स के लिए भी बुरी खबर है जो इन शोज का हिस्सा हो सकते थे.

ये भी पढ़ें:-चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को Ex हसबैंड राजीव सेन ने बताया झूठा, सुष्मिता सेन के भाई बोले- 'वो क्रूज ट्रिप का खर्चा उठा सकती है'