Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी जितना अपने स्टंट्स को लेकर चर्चा में रहता है उतना ही कंटेस्टेंट्स को लगी चोट की वजह से भी सुर्खियों में रहता है. शो के 14वें सीजन की शूटिंग रोमानिया में चल रही है. शो में इस बार भी कई पॉपुलर स्टार्स खतरों से खेलते नजर आने वाले हैं. 

हाल ही में एक्टर शालीन भनोत को 200 से ज्यादा बिच्छुओं ने काट लिया था. एक्टर ने अपने सूजे हुए चेहरे की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. अब एक्टर अनुपमा फेम आशीष मेहरोत्रा और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा को भी चोट लग गई है. 

आशीष ने शेयर की फोटोजआशीष ने दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कृष्णा और वो चोट लगी बाइसेप्स दिखा रही हैं. दोनों के हाथों पर गंभीर चोट लगी है. चोट के बावजूद दोनों के चेहरे पर खुशी और मोटिवेशन दिख रहा है. दोनों की चोट देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए विश कर रहे हैं. 

शो की बात करें तो इस बार भी रोहित शेट्टी इसे होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर, नियति फतनानी, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे और आसिम रियाज जैसे स्टार्स हैं. शो की प्रीमियर डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. कुछ समय पहले शो को लेकर खबरें थीं कि आसिम रियाज का सेट पर रोहित शेट्टी के साथ झगड़ा हो गया था. इस कारण से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, दोबारा उनकी शो में वापसी हो गई है. इन खबरों को लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

बता दें कि आशीष को इससे पहले शो अनुपमा में देखा जा रहा था. इस शो में वो अनुपमा के बेटे तोषू के रोल में थे. खतरों के खिलाड़ी के लिए उन्होंने ये शो छोड़ दिया था. वहीं कृष्णा श्रॉफ का ये पहला टीवी शो है.

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ के बेटे रुहान को लुक्स के कारण झेलनी पड़ी थी ट्रोलिंग, अब Shoaib Ibrahim ने बताया क्यों नहीं लिया एक्शन