Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट हर टास्क को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. जबकि रोहित शेट्टी प्रतियोगियों को उनके डर पर जीत हासिल करने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, कभी-कभी वह उन पर सख्ती भी दिखा देते हैं. हालिया प्रोमो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी एक टास्क करते समय अर्चना गौतम को अल्टीमेटम देते हुए देखते हैं.


इस हरकत की वजह से अर्चना गौतम पर भड़के रोहित शेट्टी


शो के इस जारी प्रोमो में रोहित शेट्टी अर्चना गौतम से सीधा पूछते हैं कि हां आखिर चल रहा है. इस पर अर्चना गौतम सिर झुकाकर रोहित के सामने सॉरी बोलती है. आगे रोहित कहते हैं कि हम बेवकूफ नहीं है यहां पर, इन गेम को बनाने के लिए हमारी टीम काफी मेहनत करती है. आपका इससे पहले भी पानी का स्टंट था, आपने तब नहीं किया था. रोहित शेट्टी गुस्से में आकर अर्चना को कहते हैं कि या तो आप डिसाइड कर लो आज शो छोड़कर चले जाओ. 


 






रोहित शेट्टी अर्चना गौतम को काफी फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके आगे जैसे ही शिव जवाब देते हैं, रोहित शेट्टी उनसे कहते हैं, "बिग बॉस नहीं है ये, यहां पर ये सब भाषा नहीं चलेगी. 'आओ, दिखाते हैं'. अच्छे अच्छे की पतलून गीली होते हुए देखी है मैंने. मेरे सामने अपनी आवाज मत उठाओ".


शिव ठाकरे को भी रोहित शेट्टी ने दी खुली चुनौती


प्रोमो में दिखाया गया है कि शिव ठाकरे दूसरे कंटेस्टेंट से कहते हैं कि धक्का, मुक्की-मारपीट सब यही करुंगा मैं.  इसी बात का जवाब देते हुए रोहित बोलते हैं कि वह खुद भी स्टंट मैन हैं. 


बता दें कि  खतरों के खिलाड़ी 13 में टीवी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। अब तक कई सेलेब्स बाहर भी हो चुके हैं. वहीं इस प्रोमो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस बार अर्चना गौतम का पत्ता साफ हो सकता है. 


 


यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: काव्या ने शाह परिवार के सामने खोल दिया अपने बच्चे का राज, बा ने लिया ये फैसला