Aishawarya Sharma Injured In KKK 13: शो खतरों के खिलाड़ी 13 में ऐश्वर्या शर्मा कंटेस्टेंट बनकर साउथ अफ्रीका जा पहुंची हैं. केप टाउन में बर्फीली हवाओं के बीच एक्ट्रेस शो पर बने रहने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. इस बीच खबर आई कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शो पर रोहित शेट्टी के दिए स्टंट को पूरी करने के चलते काफी चोटिल हो गईं. 


फैंस को तस्वीर दिखा कर Aishawarya ने बताया दर्द!


स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में ऐश्वर्या शर्मा अपनी जाबांजी का हुनर दिखा रही हैं. अपने अंदर छिपे डर को मात देने के लिए एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के दिए खतरनाक स्टंट अटेंप्ट करने के लिए एक्ट्रेस काफी मेहनत कर रही हैं. केपटाउन में शो की शूटिंग चल रही है. ऐसे में  खबर है कि एक स्टंट के दौरान एक्ट्रेस को बाजू में काफी चोट लगी है.


खतरों के खिलाड़ी शो पर ऐश्वर्या को लगी चोट!


दरअसल एक स्टंट परफॉर्म करने के दौरान ऐश्वर्या की बांह बुरी तरह से रगड़ी गई. जिसकी वजह से उनकी  बाजू में रगड़ का  निशान पड़ गया है. ऐश्वर्या ने चोट लगे हाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस ने सेल्फी लेते हुए अपनी सगड़ लगी बाजू फैंस को दिखाई और कैप्शन में इंट्रस्टिंग तरीके से लिखा गुड नाइट. इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस और करीबी फ्रेंड्स ने ऐश्वर्या की सलामती की दुआएं की और उन्हें बेस्ट विशेज दिए.



रोहित शेट्टी के शो के लिए छोड़ दिया था गुम है किसी के प्यार में शो?


बता दें, अभी तक एक्ट्रेस शो गुम है किसी के प्यार में पत्रलेखा बन कर दर्शकों का दिल जीतती आई थीं. लेकिन कुछ वक्त पहले ही उन्होंने इस शो ससे क्विट कर लिया. उस वक्त लोगों ने कयास लगाए थे कि शायद खतरों के खिलाड़ी शो मिलने के बाद एक्ट्रेस ने गुम है शो को छोड़ा. हालांकि ऐश्वर्या ने इस बात से इनकार किया था.


ये भी पढ़ें : पाखी के बाद सई और विराट भी कहेंगे Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को अलविदा! यूं बदलेगी शो की कहानी