Khatron Ke Khiladi 13 fame Aishwarya Sharma: ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री में हाल के समय की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिलहाल वह रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो खतरों के खिलाड़ी 13 में अपने डर का सामना करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिल छू लेने वाला थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया.


ये है खतरों के खिलाड़ी 13 फेम ऐश्वर्या शर्मा का पहला 'प्यार'


अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने खुद के बारे में ऐसी चीज के बारे में बताया, जो कई लोगों ने पहले नहीं देखा होगा. उन्होंने डांस के प्रति अपने प्यार को शेयर किया और बताया कि उन्हें इसे करने में कितना मजा आया.


 


ऐश्वर्या शर्मा की थ्रोबैक क्लिप


अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐश्वर्या शर्मा ने एक मनमोहक थ्रोबैक क्लिप अपलोड की, जिसके साथ एक कैप्शन भी था जिसने उनके फॉलोअर्स के दिल को छू लिया. उन्होंने लिखा, "एक समय डांस मेरा पहला प्यार था और मुझे उम्मीद है कि मुझे वह प्रेरणा दोबारा मिलेगी". गणेश चतुर्थी 2020 से जुड़ा यह थ्रोबैक वीडियो ऐश्वर्या का फैंस को काफी पसंद आ रहा है.


फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट


वीडियो में एक्ट्रेस की सादगी लोगों को पसंद आई. उनके वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने कमेंट किया कि वह कितनी बेहतरीन डांसर हैं. फैंस को उनका डांस बेहद पसंद आया. ऐश्वर्या ने बहुत सारे डांस वीडियो शेयर किए. ज्यादातर क्लिप्स उनके क्लासिकल डांस के हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर". दूसरे ने कहा- "आपके लिए मेरे मन में जो सम्मान है वह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है".


 


यह भी पढ़ें: TMKOC फेम जेनिफर मिस्त्री ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- 'इतना जज करना है तो जज की कुर्सी पर बैठ जाओ'