Bigg Boss 16 Fame Archna Gautam: पॉलिटीशियन से एक्ट्रेस बनीं अर्चना गौतम ने रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में अपनी नॉन स्टॉप बातों से खूब पॉपुलैरिटी पाई थी. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें किसी और के सामने पहली बार अर्चना कम बोलती दिखीं! तो क्या अर्चना की बोलती बंद हो गई? 


गुम है की 'पत्रलेखा' ने की अर्चना की बोलती बंद?


दरअसल, एक बड़ा ही मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें अर्चना और गुम है किसी के प्यार में शो की एक्ट्रेस रहीं ऐश्वर्या शर्मा एक दूसरे से भिड़ती दिखती हैं. ये  एक फनी वीडियो है जिसमें अर्चना और ऐश्वर्या दोनों बिग बॉस 16 के दौरान हुई कंटेस्टेंट्स के बीच की नोक झोक वाली ऑडियो पर रील बनाती दिखीं. खास बात ये रही कि इस बार अर्चना की बोलती बंद हो गई, क्यों? क्योंकि अर्चना खुद से ही नहीं जीत पाईं.


सामने आया अर्चना-ऐश्वर्या का फनी वीडियो


असल में वीडियो में जो ऑडियो सुनाई दे रहा है उसमें अर्चना की आवाज है. बिग बॉस के इस ऑडियो में अब्दू के साथ उनकी बहस हो रही है. ऐसे में इस ऑडियो को रील के लिए यूज करते हुए ऐश्वर्या ने अर्चना का पार्ट प्ले किया और अर्चना बन गईं अब्दू. इस दौरान ऐश्वर्या ने जब एक बार बोलना शुरू किया तो अर्चना को बोलने का मौका ही नहीं मिला.   






इस वीडियो को ऐश्वर्या और अर्चना ने खतरों के खिलाड़ी 13 के टास्क फिनिश होने के बाद शूट किया. इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा- 'स्टंट्स करने के बाद हमारा हाल'.


ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: पहले ही दिल की बीमारी से जूझ रहा अबीर, अब संदूक में हुआ बंद! खतरे में अक्षरा के बेटे की जान