Soundous Moufakir On Karanvir Bohra:  साउंडस मौफकिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस सेलेब्स में से एक हैं. स्प्लिट्सविला 14 से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी वे इस शो की विनर रही थीं. फिलहाल साउंडस मौफकिर रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में खतरनाक स्टंट करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन सबके बीच हाल ही में  साउंडस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को एक घटना के बारे में बताया जो उनके साथ हुई थी. उन्होंने एक पॉपुलर टीवी एक्टप पर आपत्तिजक कमेंट करने का भी आरोप लगाया.


करणवीर बोहरा के कमेंट पर भड़कीं साउंडस मौफकीर
साउंडस मौफकिर ने टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के एक कमेंट पर भड़के हुए अपने इंस्टा पर एक लंबा नोट शेयर किया और घटना की एक क्लिप भी पोस्ट की. अपने नोट में उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान करणवीर ने उनकी तरफ इशारा करते हुए इवेंट के होस्ट से कहा था कि 'इस अवॉर्ड को घर ले जाओ.' उन्होंने एक्टर पर आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगाया और एक कड़ा मैसेज दिया कि कैसे पुरुष हमेशा एक महिला की उपलब्धि को नीचा दिखाने के लिए तैयार रहते हैं.




महिलाओं को डिफेम करने वाले कमेंट्स्ट से नफरत करती हैं साउंडस
करणवीर बोहरा के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए साउंडस ने लिखा, "इस अवॉर्ड को घर ले जाओ" करणवीर बोहरा ने होस्ट से मेरी ओर इशारा करते हुए कहा. यह इस इंडस्ट्री के अंदर और बाहर  पूरी दुनिया में कई महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली एक कॉमन चीज है. तो मुझे बस इतना कहने दीजिए - मैं कोई अवॉर्ड नहीं हूं, मैं कोई ट्रॉफी नहीं हूं, मैं कुछ ऐसा नहीं हूं जिसे आप घर ले जाने के बारे में मजाक कर सकें. जिस तरह से पुरुष सैक्सिएस्ट, भद्दे कमेंट कर एक महिला की उपलब्धियों और उनके प्राउड मोमेंट्स को डिफेम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, उससे मुझे नफरत होती है और मुझे हैरानी होती है कि ये कब रुकेगा.''




कौन हैं साउंडस मौफाकिर
साउंडस मौफकिर की बात करें तो वह मोरोकोन मॉडल हैं. वह ‘रोडीज़ एक्स 9’ और ‘स्प्लिट्सविला एक्स 4’ जैसे कई रियलिटी शो में दिखाई दी थीं. वह कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. इन दिनों साउंडस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ में नजर आ रही हैं. शो में उनकी अरिजीत तनेजा और शिव ठाकरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है.


ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ की ननद Saba Ibrahim ने पहली बार बनाया हलीम, पति ने खाने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन