Khatron Ke Khiladi 12: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के पिछले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा हुआ. इस एपिसोड में 'K मेडल (K Medal)' के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर घमासान रहा. शो के सभी कंटेस्टेंट्स इस मेडल के पीछे स्टंटबाजी करते हुए नजर आए. शो की शुरुआत में सभी खिलाड़ी काफी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए. फिर होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने 'के मेडल' टास्क की घोषणा कर दी. इस मेडल को जीतने वाला कंटेस्टेंट कभी भी, कोई भी टास्क करने से मना कर सकता है, चाहे वो एलिमिनेशन टास्क ही क्यों न हो. इस राउंड में नॉन ड्राइवर मानी जानी वाली कनिका मान (Kanika Mann) विनर बनकर निकली. जैसे ही कनिका ने ये मेडल हासिल किया उन्होंने रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने उन्हें (कनिका को) 'झूठी' कहने वाले बयान पर नाराजगी जाहिर कर दी. ऐसे में एक बार फिर दोनों अभिनेत्रियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. 


कच्ची खिलाड़ी कनिका मान जीत ले गईं K मेडल


दरअसल, खतरों के खिलाड़ी शो में कनिका मान को एक कच्ची खिलाड़ी माना जा रहा था. अब वह हर टास्क में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कनिका ने बताया था कि, उन्हें स्वीमिंग और ड्राइविंग नहीं आती. वह ज्यादा फास्ट ड्राइविंग नहीं कर पाती हैं और इस टास्क में उन्हें जबरदस्त परफॉर्म करके सबके होश उड़ा दिए. 


खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में पिछले एपिसोड में एक स्टंट कार चलाने वाला था. इसमें बिना किसी चीज से टकराए कार पार्क करना था. फाइनल राउंड में मोहित मलिक, निशांत भट्ट और कनिका मान को मुकाबला करना था. इस स्टंट में कंटेस्टेंट्स को कार को रिवर्स में चलाना था और वो भी रोड पर लगे स्टिंग्स को बिना गिराए गाड़ी पार्ट करनी थी. मोहित के बाद कनिका ने इस टास्क में बेहतरीन परफॉरमेंस दी. अंत में निशांत ने भी टास्क पूरा किया था. कनिका मान जिन्हें शो में नॉन ड्राइवर माना जा रहा था वो इस स्टंट को बड़ी ही अच्छे से कर गईं, और उन्होंने के मेडल अपने नाम कर लिया. कनिका से हारने के बाद सभी कंटेस्टेंट दंग रह गए.






रुबीना पर जमकर बरसीं कनिका मान


इस मेडल को जीतने के बाद कनिका ने रुबीना दिलैक पर जमकर तीखे हमले किए. उन्होंने रुबीना के उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें कहा गया था कि "ईमानदारी से हारना बेईमानी से जीतने से कहीं बेहतर है." दरअसल एक टास्क में रुबीना ने कनिका को झूठी कही था. उन्होंने कनिका पर बेईमानी करने के आरोप लगाए थे. मेडल जीतने के बाद कनिका ने इन्हीं आरोपों का बदला ले लिया. 


दोनों एक्ट्रेस के बीच हुई बहजबाजी 


एपिसोड के अंत में, जब कनिका ने होस्ट रोहित शेट्टी से K-मेडल लिया तो वह इमोशनल हो गईं. उन्होंने रुबीना के खुद को झूठी और बेईमान कहने वाली बात पर नाराजगी जाहिर की. कनिका ने कहा, इस शो मुझे झूठी और बेईमान कहा गया था और अब मैं मेडल जीत गई हूं. कनिका के बोलने पर रुबीना और बौखला गईं. वह शॉक्ड होकर कनिका को देखती रहीं. दोनों अभिनेत्रियों के बीच जमकर बहजबाजी हुई. 


बहरहाल, K मेडल जीतने वाली कनिका मान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर कनिका ने खुद को विनर कहते हुए मजेदार वीडियो शेयर किया. वह शो में अच्छी तरह परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि देखना ये है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की ट्रॉफी कौन जीत ले जाता है?