Khatron Ke Khiladi 12 Updates: टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' में मजेदार स्टंट और अत्याचारी वीक ने कमाल कर दिया. दर्शक इस शो को इस बार बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में एक से बढ़कर कंटेस्टेंट्स अपने टास्क निभा रहे हैं. हाल में शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) काफी नाराज और गुस्से में नजर आ रही हैं. रुबीना शो की दूसरी कंटेस्टेंट  कनिका मान (Kanika Mann) से नाराज हो गई हैं. रुबीना ने कनिका पर धोखाधड़ी का इल्जाम भी लगा दिया है. वह कहती दिख रही हैं कि उन्हें बेईमानी करने वालों से सख्त नफरत है. 


खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो (Khatron Ke Khiladi 12 New Promo) काफी दिलचस्प है. रुबीना ने कनिका पर बेईमानी करने का इल्जाम लगाया है. इसपर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने उनसे पूछा कि क्या हुआ. रुबीना ने इसके बाद साथ कनिका मान पर इल्जाम लगाया कि वह मोबाइल फोन में शुतुरमुर्ग का सामना करने और उसे काबू करने जैसे सवालों को गूगल कर रही थीं. इसपर कनिका मान कहती है कि वो फोन उनका नहीं था.






प्रोमो वीडियो में, कनिका मान (Kanika Mann In Khatron Ke Khiladi) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक टास्क के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. उनके आसपास कई शुतुरमुर्ग हैं. रुबीना ने कहा कि वह कनिका की हरकत से निराश हैं. इसके बाद रोहित शेट्टी हैरान हो जाते हैं. वह रुबीना ने पूरी बात जानते हैं. अब इसके आगे क्या होता है और यह पूरा मामला आखिर है क्या, ये बात तो एपिसोड में देखकर ही पता चलेगी.


शो में कनिका और रुबीना के बीच अनबन दिखाई जा रही है. वैसे सोशल मीडिया पर अटकलें हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को रुबीना दिलैक ही जीतेंगी. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शो की विनर घोषित कर दिया है. 


इस प्रोमो वीडियो पर सेलिब्रिटीज रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ रुबीना को सही मान रहे हैं. कुछ कनिका के सपोर्ट में उतर आए हैं. इस बीच कुछ ऐसे भी हैं जो दोनों के इस मतभेद को प्रैंक बता रहे हैं. देखना होगा कि इस एपिसोड में सही में रुबीना और कनिका की लड़ाई होती है या फिर रोहित शेट्टी सबके साथ कोई प्रैंक कर रहे हैं?