Mohit Malik On Khatron Ke Khiladi 12 Finale: कलर्स टीवी पर आने वाला रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले रियलिटी शोज में से एक है. इसका 12वां सीजन इन दिनों सुर्खियों में है. शो अपने आखिरी पड़ाव में है और आने वाले वीकेंड में इसका फिनाले है. फेमस फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की फिनाले की शूटिंग मुंबई में की गई, जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की.


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के फिनाले में रोहित शेट्टी  की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ (Circus) के स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), वरुण शर्मा (Varun Sharma) समेत अन्य लोग पहुंचे थे. शो के मजबूत कंटेस्टेंट मोहित मलिक (Mohit Malik) भी शो में अपनी पत्नी अदिति मलिक (Aditi Malik) और बेटे एकबीर मलिक (Ekbir Malik) के साथ गए थे. इस दौरान नन्हें एकबीर पर सभी की नजरें थीं, यहां तक रोहित शेट्टी भी उनके साथ खेलने से खुद को रोक नहीं पाए.


बेटे संग रोहित के बॉन्ड पर बोले मोहित


मोहित मलिक ने ‘पिंकविला’ संग बातचीत में ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले शूट के स्पेशल मोमेंट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “चूंकि यह केकेके 12 का फिनाले शूट था, इसलिए मुझे अदिति और एकबीर को अपने साथ सेट पर लाना पड़ा. यह एकबीर का फर्स्ट टाइम था और वह सभी के साथ सेट पर धमाका कर रहे थे. वह बेफिक्र होकर सेट पर घूम रहे थे और सबके साथ खेल रहे थे. रोहित सर ने भी एकबीर का बहुत गर्मजोशी और स्वागत कर रहे थे. दोनों का बॉन्ड देखने लायक था. उन्होंने एकबीर और अदिति दोनों के साथ अच्छा व्यवहार किया, जो मेरे दिल को छू गया.”


बेटे एकबीर पर मोहित ने की बात


मोहित मलिक ने बताया कि, वह अपने 1 साल के बेटे को फिनाले में ले जाकर काफी खुश थे, क्योंकि इसने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया. एक्टर ने कहा, “एकबीर मेरे साथ केकेके 12 की शूटिंग पर थे. इसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा खुश था और उनके साथ सेट पर हर एक मोमेंट को संजोया जाएगा. सभी कास्ट और क्रू ने वहां उन्हें बहुत प्यार किया. सेट पर उनका पहला दिन बहुत बहुमूल्य था. खतरों के मंच पर इस मोमेंट ने इसे और यादगार बना दिया.”


ये भी पढ़ें-


KBC 14: अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं अमिताभ बच्चन, केबीसी 14 में बताई वजह


KBC 14: 79 साल के अमिताभ बच्चन की घर में होती है पिटाई? बिग बी बोले- इसमें कोई बड़ी बात नहीं, मैं इस उम्र में भी...