Sriti Jha-Arjit Taneja Project With Karan Johar: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करने के लिए लोग तरसते हैं. उन्होंने कई एक्टर्स को लॉन्च किया है, जो वर्तमान समय में इंडस्ट्री में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि, लगता है कि करण जौहर अब टेलीविजन स्टार्स को भी अपनी किस्मत आजमाने का मौका दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कई टीवी स्टार्स के करण जौहर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें सामने आई हैं. अब छोटे पर्दे के दो और सितारे इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.


हम बात कर रहे हैं कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की प्रज्ञा उर्फ श्रीति झा (Sriti Jha) और पूरब उर्फ अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) की, जिन्हें करण जौहर के साथ काम करने का मौका मिला है. अर्जित और श्रीति दोनों करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में उनके साथ काम करने वाले हैं. अर्जित ने 4 अगस्त 2022 को इंस्टाग्राम अकाउंट करण और श्रीति के साथ एक तस्वीर और एक नोट शेयर किया है. फोटो में करण फंकी आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं श्रीति पिंक ब्लाउज के साथ येलो साड़ी में शादीशुदा लुक में नजर आ रही हैं, जबकि अर्जित ने ब्लैक शर्ट के साथ रेड सूट पहना है.






अर्जित तनेजा ने शूटिंग के बाद की दिखाई झलक


वहीं अर्जित ने करण जौहर के द्वारा दिए गए नोट की भी झलक शेयर की है. नोट में लिखा है, “सबसे प्रिय अर्जित, मेरी फिल्म का पार्ट बनने के लिए धन्यवाद. धर्मा फैमिली में आपका स्वागत है.” अर्जित ने पोस्ट के साथ कैप्शन में अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है. अर्जित ने लिखा, “मदद नहीं कर सकता, लेकिन इसे फ्लॉन्ट कर सकता हूं. इस लीजेंड द्वारा निर्देशित होने के सिर्फ 14 घंटे हुए हैं. कम से कम कहने के लिए यह एक जबरदस्त और विनम्र अनुभव रहा है. हमें इस ब्लॉकबस्टर का एक छोटा सा हिस्सा बनाने के लिए और पूरी टीम को इतना उदार होने के लिए धन्यवाद@karanjohar @dharmamovies. आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं #आभार.”


यह भी पढ़ें- Karan Mehra On Nisha Rawal: 'मुंह बोले भाई से चल रहा है निशा रावल का अफेयर', करण मेहरा ने एक्ट्रेस पर लगाए संगीन आरोप


श्रीति-अर्जित से पहले इन स्टार्स को करण जौहर ने किया कास्ट


माना जा रहा है कि, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम श्रीति और अर्जित को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के लिए कास्ट किया गया है. उनसे पहले श्रद्धा आर्या, अर्जुन बिजलानी और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) को भी करण जौहर की फिल्म के लिए कास्ट किया गया था.


यह भी पढ़ें- Hina Khan Net Worth : करोड़ों की मालकिन हैं हिना खान, जानें आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों की कीमत