स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में खतरों का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. टिकट टू फिनाले के बाद शो के फाइनलिस्ट के नाम सबके सामने आ गए हैं. पुनीत पाठक, शमिता शेट्टी, रिद्धिमा पंडित, एली गोनी, आदित्य नारायण और भारती सिंह सहित छह प्रतियोगियों ने फाइनल में जगह बनाई है. अब जब शो के टॉस्क और भी खतरनाक होते जा रहे हैं, ऐसे में शो में कॉमेडी का तड़का लगाकार शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाया जा रहा है. शो में कॉमेडी का डोज देने के लिए भारती सिंह जैसी कंटेस्टेंट मौजूद हैं.

हाल के एपिसोड में भारती सिंह एक तोता लेकर पहुंची थी. उन्होंने इस तोते की मदद से कंटेस्टेंट की भविष्यवाणी की. भारती ने एली गोनी को सलाह दी कि अगर वो पानी को लेकर अपने डर को दूर कर लेते हैं, तो वो इस सीजन को जीत सकते हैं. वहीं उन्होंने रिद्धिमा को बकरी का दूध पिलाने को कहा और शमिता शेट्टी को पिछले सीजन के विजेता शांतनु माहेश्वरी के बाल का एक ताबीज दिया.

बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 9' का ये सीजन साल की शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट में टॉप पोजिशन को बनाए हुए है. बीच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पुनीत जे पाठक इस सीजन के विजेता होंगे. हालांकि इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है.

लंदन में ऐश कर रहा भगोड़ा नीरव मोदी, पीएनबी घोटाले के सवाल पर कहा- 'नो कमेंट्स'