Kaun Banega crorepati Update: टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) यानी ‘केबीसी’ का 14वां सीजन (KBC 14) इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहा है.  लोगों के लखपति और करोड़पति बनने से लेकर कंटेस्टेंट के साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मजेदार बातचीत को काफी पसंद किया जा रहा है. इसी बीच शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट ने 75 लाख के सवाल पर गेम को क्विट कर दिया. क्या आपको उस सवाल का सही जवाब मालूम है.


खेला बेहद ही शानदार गेम


केबीसी (KBC 14) के लेटेस्ट यानी 23 सितंबर के एपिसोड में हॉटसीट पर गुजरात के करण इंद्रसिंह नज़र आए, जिन्होंने बेहद शानदार तरीके से गेम को खेला और 20 लाख के सवाल से पहले तक उन्होंने एक भी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं किया. वो सवालों के सही जवाब देते गए और 50 लाख तक का सफर तय किया. वहीं फिर जब उनसे 75 लाख रुपये का सवाल पूछा गया तो उन्हें शो क्विट करना पड़ा.


सही जवाब जानते हुए छोड़ा गेम


करण से जब 75 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा गया तो सही जवाब जानते हुए भी उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला किया. क्योंकि जवाब को लेकर वो पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं थे और अब उनके पास एक भी लाइफलाइन नहीं बची थी. इसलिए इस सवाल पर गेम को छोड़ते हुए उन्होंने 50 लाख रुपये अपने नाम किए. हालांकि क्विट करते समय जब उनसे एक जवाब चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिल्कुल सही जवाब चुना.


क्या था सवाल


75 लाख रुपये के लिए करण से पूछा गया था कि इनमें से किसे उनके काम के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था, जो बाद में गलत साबित हुआ? ऑप्शन थे (A) ओसवल्ड एवरी, (B) जोसाया डब्लू गिब्स, (C) गिलबर्ट एन लुईस, (D) जोहानेस फिबिगर.


सही जवाब- जोहानेस फिबिगर


ये भी पढ़ें-