Kaun Banega Crorepati-14 Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC 14) पहले दिन से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल पूछने के साथ अक्सर मस्ती करते भी नजर आते हैं. इतना ही नहीं शो के दौरान कभी अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करते नजर आते हैं. तो कभी कंटेस्टेंट की रियल लाइफ स्टोरी सुनकर इमोशनल हो जाते हैं.


दऱअसल, कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड में अक्सर कोई न कोई कंटेस्टेंट अपनी कुछ इंटरेस्टिंग स्टोरी शो के दौरान सुनाते हैं. हालिया एपिसोड में केबीसी के हॉट सीट में एक 27 साल की डेंटिस्ट ऐश्वर्या पहुंची. एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के सामने मुंबई के लिए उनका प्यार और अपने लोकर ट्रेन के मजेदार एक्सपीरियंस को शेयर किया.


मुंबई लोकल ट्रेन में बिताती थी 4 घंटें


एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या बताती हैं कि कॉलेज के दिनों में आने-जाने में उनके करीब 4 घंटे लोकल ट्रेन में सफर करने में ही बीत जाते थे, क्योंकि कॉलेज उनके घर से थोड़ी दूर था. ऐश्वर्या बताती हैं कि वो हर दिन जाने-पहचाने चेहरों से मिलती थी, जो कि एक फैमिली की तरह हो गए थे. इसके अलावा मजेदार बात यह है कि किराने का सामान खरीदने के लिए आपको बाजार जाना पड़ता है.


कपड़े या ज्वैलरी के लिए किसी मॉल या शॉप पर जाना पड़ता है. लेकिन मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान आप हर तरह का सामान यही से खरीद सकते हैं. ऐश्वर्या आगे यह भी बताती हैं कि सिर्फ यही नहीं बल्कि मुंबई लोकल में आपको नाश्ता भी मिल जाता हैं. वर्षा नाम की आंटी ट्रेन में टेस्टी नाश्ता तैयार करके भी लाती हैं.


साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं Chiranjeevi, फिल्म फ्लॉप हो जाए तो उठाते हैं ये कदम!


Sonam Kapoor On Being Mother: सोनम कपूर ने मां बनने के फैसले को बताया Selfish Decision, कहा- बच्चे ने नहीं तय किया...