KBC 14:  सोनी टीवी के मशहूर गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति' का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बिग बी के साथ दिलचस्प अंदाज़ में अपना एक राज़ खोलते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन के साथ खिलाड़ी कुमार कहते की कुम्भ के मेले में वह चुपचाप चले गए थे! 

Continues below advertisement

बता दें कौन बनेगा करोड़पति अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो अब ख़तम होने जा रहा है, मगर उससे पहले अमिताभ बच्चन के शो में अक्षय कुमार मेहमान बनने जा रहे हैं. शो का प्रोमो देख फैंस काफी एक्ससिटेड हैं और अक्षय कुमार की बातों पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं. यह प्रोमो तो हिट है ही,आने वाले दिनों में एपिसोड भी हिट हो, ऐसी ही उम्मीद है.

यहां देखें प्रोमो

Continues below advertisement

शो के प्रोमो में अक्षय कुमार कहते हैं कि उन्हें मौका मिला था और वे चुपचाप कुम्भ के मेले चले गए और घूमकर चुपचाप चले आये. तब बिग बी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि "ये चुपचाप गए!" तब खिलाड़ी कुमार ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया कि "क्यों मैं नई जा सकता? आप नहीं जाते चुपचाप!"

यह एपिसोड कितना दिलचस्प होगा ये तो प्रोमो देखकर आप समझ ही गए होंगे. 

मनोरंजन जगत की ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ. 

यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड से 1 घंटे पहले शीज़ान और तुनिषा की मां के बीच हुई थी बातचीत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट