टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो लगातार अपने कंटेस्टेंट्स और सवालों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक कई लोग लाखों रुपए जीत चुके हैं. शो की एक कंटेस्टेंट कोमल टुकड़िया ने भी अपने साहस और सकारात्मक एटिट्यूड से ऑडियंस का दिल जीत लिया. उन्होंने 25 लाख रुपए के क्विज तक बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया.


लेकिन कोमल टुकड़िया इस मुकाम के एक प्रश्न पर रुक गई. यहां उनसे 1999 के कारगिल युद्ध से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. जिसमें वो थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं और गेम को क्विट कर दिया. कोमल ने 12 लाख 50 हजार रुपए तक के सवालों का सही जवाब दिया. 25 लाख रुपए के लिए अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल पूछा था-


1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था? 




  1. ऑपरेशन तलवार

  2. ऑपरेशन कटार

  3. ऑपरेशन कृपाण

  4. ऑपरेशन ढाल


कोमल इस सवाल का जवाब देने में काफी कन्फ्यूज हो गई. उन्होंने अमिताभ बच्चन से इस सवाल से गेम छोड़ने की बात कही. जब उन्होंने पूरी तरह से गेम को छोड़ दिया, तो अमिताभ बच्चन ने इसका जवाब दिया कि 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसे द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम 'ऑपरेशन तलवार' था.


यहां देखिए कोमल टुकड़िया का गेम शो-





13 साल की उम्र में हुई कोमल की सगाई


कोमल के क्विज शो खेलने के दौरान उनकी बारे में बताया गया और कोमल ने खुद भी अपने बारे में कई ऐसी जानकारी दी, जिससे ऑडियंस काफी प्रभावित हुई. राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली कोमल अभी 20 साल की हैं. उनकी 13 साल की उम्र में ही सगाई हो गई थी और 18 साल की उम्र में उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन कोमल ने इसका विरोध किया. शो में भी वह कहती हैं कि सरकार ने 18 साल की शादी की उम्र तय की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि 18 की उम्र में ही लड़की की शादी कर दी जाए.


ये भी पढ़ें


'Bunty Aur Babli 2' की डबिंग हुई पूरी, बड़े पर्दे पर रिलीज को लेकर ये बोले फिल्म के डायरेक्टर


Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन को मिला 'लॉन्ड्री क्वीन' का खिताब, रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने की एक्ट्रेस को सपोर्ट करने की अपील