Kavita Kaushik Post: एफआईआर फेम कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. इस बार उन्होंने सलमान खान पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. कविता ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय की तारीफ की है साथ ही सलमान खान पर निशाना भी साधा है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ 1200 करोड़ बताई गई है. इसे देखकर कविता ने उनकी तारीफ की है. जिसके बाद से उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
सलमान पर कसा तंजकविता कौशिक ने विवेक ओबेरॉय की तारीफ करते हुए लिखा- 'एक शानदार एक्टर, अपनी वुमेन के लिए खड़े रहे, सबसे बड़े सच बोलने के खिलाफ लड़ा, लेकिन हम एक देश के रूप में स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग से मंत्रमुग्ध रहे.' कविता ने सलमान खान का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है. कविता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
कविता का पुराना पोस्ट हुआ वायरलसलमान खान पर बिना नाम लिए तंज कसने के बाद यूजर्स ने उनका एक पुराना पोस्ट निकाल दिया है. जिसमें वो सलमान खान की तारीफ करती नजर आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के बाद से कविता की सलमान खान को लेकर राय बदल गई है. बता दें बिग बॉस के घर में कविता कौशिक कई कंटेस्टेंट से लड़ते हुए नजर आईं थीं. उनकी एजाज खान, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से लड़ाई हुई थी. शो में कुछ समय तक रहने के बाद कविता ने खुद शो छोड़ने का फैसला किया था.
बता दें कविता ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर टीवी छोड़ने की जानकारी दी थी. अब वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें: आज ED के सामने पेश होंगे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला