Kaun Banega Crorepati 14 Update: सोनी टीवी पर आने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है, जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करता है, बल्कि छोटी-छोटी जनरल नॉलेज से आपको जागरुक भी करता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का केबीसी 14 (KBC 14) जब से शुरू हुआ है, फैंस के दिलों पर छाया हुआ है. कई कंटेस्टेंट्स बिग बी के कठिन सवालों का जवाब देने में सफल हुए, वहीं कई चूक गए. इनमें से एक कंटेस्टेंट सत्यनारायण सुब्बराया भी हैं, जो कर्नाटक के रहने वाले हैं.


सत्यनारायण सुब्बराया पेशे से एक बैंकर हैं. उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे जल्दी जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर अपनी जगह बनाई. सत्यनारायण ने अपना सभी गेम बहुत अच्छे से खेला. सत्यनारायण ने 1000 हजार से शुरू हुए हर सवालों का अच्छे से जवाब दिया है, लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल पर वह अटक गए, जिसके बाद वह 50 लाख रुपये जीतने से चूक गए.


क्या था 50 लाख रुपये का सवाल?


सत्यनारायण से पूछा गया था- “किस शहर से राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के अधिकार बाद में छीन लिए गए, जिसके लिए पहले उसने 2022 में इसके आयोजन की बोली जीती थी?” इसके ऑप्शन थे,  पहला- एडमोंटन कनाडा, दूसरा- डरबन दक्षिण अफ्रीका, तीसरा- हंबनटोटा श्रीलंका, चौथा- क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड. इसका सही जवाब था B- डरबन, दक्षिण अफ्रीका.


सत्यनारायण ने खड़े किए हाथ


बिग बी के इस सवाल का जवाब सत्यनारायण नहीं जानते थे. उन्होंने काफी सोचने के बाद अपनी तीसरी लाइफलाइन के जरिए जवाब तलाशने की कोशिश की. इसमें उन्हें अपने दोस्त को फोन करना था. हालांकि, जब सत्यनारायण ने अपने दोस्त को फोन किया तो उन्हें निराशा मिली, क्योंकि उनके दोस्त को इस सवाल का जवाब नहीं  पता था. सत्यनारायण ने सवाल के जवाब से श्योर नहीं थे, इसलिए उन्होंने रिस्क लेने के बजाया क्विट करने का फैसला किया. वह 25 लाख रुपये लेकर घर गए.


यह भी पढ़ें


शादी को लेकर ऐसा सोचते हैं Ajooni स्टार Shoaib Ibrahim, कहा- यह दोतरफा रास्ता है...


Khatron Ke Khiladi 12: एविक्शन के बाद प्रतीक सहजपाल की शो में वापसी, खास अंदाज में किया कमबैक