Kaun Banega Crorepati 15: सोनी टीवी का बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति 15 अपना ‘किड्स जूनियर्स वीक’ मना रहा है. इस शो में हरियाणा के रहने वाले आठ साल के मयंक ने हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई. बिग बी ने गेम की शुरुआत करते हुए मयंक से सवाल किए. 


मयंक ने 1 करोड़ के सवाल का दिया सही जवाब


मयंक ने गेम को बढ़िया तरीके से खेलते हुए सभी सवालों के सही जवाब दिए. बता दें कि मयंक ने अपने ज्ञान और तेजतर्रार जवाबों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को भी हैरानी में डाल दिया. इसके बाद बिग बी मयंक से 1 करोड़ का सवाल पूछते हैं जो था- किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए मालद्दीप को 'अमेरिका' नाम दिया गया था?


A. अब्राहम आर्टेलियस


B. जेरार्डस मर्केटर


C. जियोवन्नी बटिस्टा एग्रीसी


D. मार्टिन वाल्डसीमुल्लर


इस सवाल का जवाब देने के लिए मयंक ने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि ऑप्शन D यानी मार्टिन वाल्डसीमुल्लर, जो कि एकदम सही जवाब निकला. बिग बी ने बधाई देते हुए कहा कि आप 1 करोड़ रुपये जीत गए है. अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर मयंक को गले भी लगाया. इस दौरान मयंक थोड़े इमोशनल भी हो गए. 


 


इसके बाद बिग बी ने मयंक से 7 करोड़ का सवाल पूछा जो था- सूबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार के आदेश से सम्मानित किया गया था?


A. तब्रिज


B. सिडॉन


C. बटूमि


D. अल्माटी


इस सवाल को सुनकर मयंक ने बिग बी से कहा कि सर मुझे इस सवाल के जवाब का बिल्कुल भी आइडिया नहीं है. अमिताभ बच्चन ने मयंक को कहा कि गलत जवाब देने से अच्छा है कि आप इस गेम को क्विट कर दें. मयंक ने बिना देर लगाए गेम को 1 करोड़ के जवाब के साथ ही खत्म किया और घर पर 1 करोड़ की रकम लेकर गए.


आपको बता दें कि 7 करोड़ के इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन A यानी तब्रिज. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 44 Written Live Updates: बिग बॉस ने अनुराग डोभाल की सजा की माफ, विक्की जैन और नील भट्ट की हुई तीखी बहस