Kaun Banega Crorepati 15: टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 एक फिर टीवी पर धमाल मचा रहा है. इस बार इस शो के फॉर्मेट में कईं बदलाव किए गए हैं और कई लाइफलाइन भी जोड़ी गई हैं जिससे ये शो और ज्यादा एक्साइटिंग हो गया है. वहीं केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में खेल की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा के साथ होती है और वे शो के पहले 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले कंटेस्टेंट भी बन जाते हैं.


राहुल को जेनेटिक बीमारी है.जिसे ऑस्टियोपोरोसिस कहते हैं. इस बीमारी में हड्डियां चटकने लगती हैं और ये 20 हजार लोगों में से किसी के को होती है. राहुल ने शो के दौरान बताया का कि उनकी हड्डियां कभी भी फ्रैक्चर हो जाती हैं और उन्हें अब तक 360 बार फ्रैक्चर हो चुके हैं. लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी राहुल ने हार नहीं मानी और और आज वे मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं. राहुल की ये स्टोरी कईं के लिए इंस्पायरिंग है.


रोलओवर कंटेस्टेंट से शुरू हुआ लेटेस्ट एपिसोड
केबीसी 15 के लेटेस्ट एपीसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने रोओवर कंटेस्टेंट राहुल कुमार नेमा होते हैं. खेल की शुरुआत 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल से होती है. अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं राजा जनमेजय को महाभारत किसने सुनाई थी? A. महर्षि वेद व्यास B. ऋषि वैशम्पायन C. नारद मुनि D. संजय


इस सवाल के जवाब को लेकर राहुल थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं और वे ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हैं और ऑप्शन बी चुनकर सही उत्तर देकर 6 लाख 40 हजार रुपये का पड़ाव पार कर जाते हैं.


राहुल आसानी से 12 लाख 50 हजार का पड़ाव कर जाते हैं पार
इसके बाद राहुल 12 लाख 50 हजार रुपये सवाल पर वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हैं. उनसे सवाल पूछा गय था यूनेस्को की 2023 की एक रिपोर्ट दुनिया भर में इनमें से किस स्कूल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश करती है? A. होमवर्क B. स्कूल बैग C. स्मार्टफोन D. जंक फूड. इस सवाल जवाब में राहुल के दोस्त ऑप्शन डी कहती हैं लेकिन राहुल उत्तर के बारे में श्योर नहीं होते हैं और वह थर्ड लाइफ लाइन डबल डिप का इस्तेमाल करते हैं जिसमें कंटेस्टेंट को दो अनुमान लगाने का मौका मिला है लेकिन वह खेल नहीं छोड़ सकता है.


राहल सबसे पहले जंक फूड ऑप्शन चुनते हैं लेकिन यह गलत उत्तर होता है. इसके बाद वह ऑप्शन सी चुनते है और ये जवाब सही होता है और वे 12 लाख पचास हजार का पड़ाव भी पार कर जाते हैं.


'अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं राहुल
रकम जीतने के बाद बिग बी उनसे पूछते हैं कि वह इससे क्या करना चाहते हैं. इस पर राहुल जवाब देते है कि, “मैं हमेशा अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था और इस रकम से मैं एक रोबोटिक पैर खरीदना चाहता हूं या उम्मीद करता हूं कि कोई मेरे लिए उपयुक्त कृत्रिम पैर बना सके. अगर यह सफल रहा तो इससे दूसरों को भी मदद मिलेगी.''


1 करोड़ के सवाल पर पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बनें राहुल
25 लाख रुपये के लिए अगला सवाल पूछा जाता है किस बैरिस्टर का 1947 का प्रोजेक्ट डब्ल्यूएच ऑडेन की कविता 'पार्टीशन' का विषय है? विकल्प A. सिरिल रैडक्लिफ B. लॉर्ड कर्जन C. विंस्टन चर्चिल D. मोर्टिमर डूरंड. इस पर राहुल ऑप्शन ए चुनकर सही जवाब देते हैं और 25 लाख जीत लेते हैं. इसके बाद 50 लाख के सवाल का भी सही जवाब देते है और फाइनली 1 करोड के सवाल पर पहुंचने वाले केबीसी 15 के पहले कंटेस्टेंट बन जाते हैं. बिग बी ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का प्रश्न खेलने के प्रयास के लिए बधाई देते हैं.


50 लाख पर गेम क्विट कर देते हैं राहुल नेमा
बिग बी एक करोड़ के सवाल पूछते हैं- इनमें से किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है? A. श्री ज्योति बसु B. श्री बीजू पटनायक C. श्री वीरप्पा मोइली D. श्री ईएमएस नंबूदरीपाद. इस सवाल के जवाब को लेकर राहुल श्योर नहीं होते हैं और फिर वे बिना रिस्क लिए  50 लाख रुपये जीतकर गेम क्विट कर देते हैं.


हालांकि, जाने से पहले वह उत्तर देने का की कोशिश करते हैं और ऑप्शन ए चुनते हैं लेकिन वह गलत उत्तर होता है. सही जवाब ऑप्शन C होता है.


यह भी पढ़ें: Ghoomar Box Office Collection Day 1: Gadar 2 की बंपर कमाई के सामने Abhishek Bachchan की Ghoomer का क्या हाल है? जानें पहले दिन का कलेक्शन