Kaun Banega Crorepati: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 लोगों को हर सीजन की तरह ही काफी पसंद आ रहा है. फैंस भी इस शो के हर एक एपिसोड को देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बिग बी का कंटेस्टेंट के साथ मजाकिया अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आता है. 


आनंद राजू के एक सवाल के गलत जवाब से हार गए


इस शो में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसा ही वाक्या लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला जब महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आनंद राजू ने यह गेम खेला. कंटेस्टेंट आनंद राजू के एक सवाल के गलत जवाब से वह हार गए. क्या आपको उस प्रश्न का जवाब पता है?




शो में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद जब आनंद राजू 25 लाख के सवाल पर पहुंचते हैं तो यहां पर थोड़े कन्फयूज हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन ने आनंद राजू से 25 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा था वो ये था कि रुडयार्ड किपलिंग का घर नौलखा, जहां उन्होंने द जंगल बुक लिखी थी, किस देश में स्थित है? इसमें आनंद को चार ऑप्शन दिए गए. जिसमें अमेरिका, पाकिस्तान, यूके, श्रीलंका थे. 


द जंगल बुक लिखने वाले रुडयार्ड किपलिंग का घर नौलखा किस देश में स्थित है?


इस सवाल के जवाब को लेकर कंफ्यूजन होने की वजह से आनंद ने इस गेम को यही पर क्विट कर दिया. तीन लाइफलाइन होने के बावजूद भी आनंद ने इस खेल को यही पर रोक दिया. 


आप जानते हैं 25 लाख के इस सवाल का जवाब


इस सवाल के बारे में कोई जानकारी नहीं होने के बावजूद आनंद राजू 12 लाख पचास हजार की रकम जीतकर गेम छोड़ देते हैं. इसके बाद बिग बी बताते हैं कि सवाल का सही जवाब ऑप्शन ए यानी अमेरिका है. शो में आए आनंद ने बताया कि उनका बचपन मुश्किलों से भरा रहा. इसके बाद ही उन्होंने बताया कि उनके पिता पैरालाइज्ड हैं.


 


यह भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया करियर... भाबीजी घर पर हैं फेम Deepesh Bhan के निधन के बाद ऐसे हैं पत्नी नेहा के हालात!