Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस बार भी अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. शो में पंजाब के जसकरण सिंह ने इतिहास रच दिया है.
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें पंजाब के जसकरण (21 साल) हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने ज्ञान से 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और वो 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलने वाले हैं. हालांकि, अभी 7 करोड़ का सवाल क्या होने वाला है इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जसकरण इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट जो 7 करोड़ के सवाल पर पहुंचे हैं.
1 करोड़ जीतकर जसकरण बेहद खुश हैं. अमिताभ बच्चन उन्हें गले भी लगाते नजर आ रहे हैं.
सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं जसकरणवीडियो में उन्होंने बताया, 'ये मेरी जिंदगी की पहली कमाई है. मैं पंजाब के एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूं. यहां से कॉलेज जाने में मुझे 4 घंटे लगते हैं. गिनती के लोग हैं जिन्होंने इस गांव से ग्रेजुएशन की है और मैं उन लोगों में से एक हूं. मैं सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं. अगले साल मेरा पहला अटैम्प्ट है. '
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- पार कर हर मुश्किल, पंजाब के छोटे से गांव खालरा से आए जसकरण पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े 7 करोड़ के सवाल पर.
वहीं एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि इतने सालों में मैंने ज्ञान के इस मंच से न जानें कितने लोगों को करोड़पति बनते देखा. लेकिन हर बार एक सवाल पर कंटेस्टेंट ही नहीं देश की और हम सब की धड़कने थम सी जाती हैं और वो है 7 करोड़ का सवाल. इसके बाद वीडियो में अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछते नजर आते हैं. वहीं जसकरण भी नर्वस नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मालदीव से समंदर के मजे लेकर आए हो...', पैपराजी से ऐसी बात सुनकर भड़के विजय वर्मा! ने दी ये वॉर्निंग