Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से अक्सर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ ने बताया कि उन्होंने कभी भी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को स्काई डाइविंग नहीं करने दी है. 


बता दें कि शो में आकाश पाटीदार हॉट सीट पर बैठे. वो मध्य प्रदेश से हैं. वो स्टूडेंट हैं. आकाश शो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए. आकाश का लक्ष्य UPSC एग्जाम है. शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी बकेट लिस्ट शेयर की. आकाश ने बताया कि वो स्काई डायविंग करना चाहते हैं.  


आकाश ने कहा, 'मैं स्काई डायविंग करना चाहता हूं. एक बार मुझे चांस भी मिला, जब में कनाडा में इंटरशिप कर रहा था. पर मेरी मां ने मुझे नहीं करने दी.'


अमिताभ ने बच्चों को नहीं करने दी स्काई डायविंग
अमिताभ बच्चन ने आकाश की मां का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, 'अगली बार जब वो परमिशन के लिए आए तो बिल्कुल मत दीजिएगा. मैं भी एक पिता हूं और जब मेरे बच्चे अभिषेक और श्वेता की परमिशन के लिए आए तो मैंने उन्हें परमिशन नहीं दी. ये डरावना और रिस्की है. मैं हमेशा इससे डरता हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि यहां सेफ्टी क पूरा ध्यान रखा जाता है और पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन पैराशूट ना खुले तो? जानबूझ  कर रिस्क थोड़ी ना लेना है. अगर आपको जंप करना है तो समंदर में करिए और मछलियां ढूंढिए, आकाश में क्यों जाना है.'
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे से बैलेंस करके चलते हैं. वो अपने बच्चों के काफी क्लोज हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार अपने बच्चों के लिए पोस्ट करते रहते हैं.  


ये भी पढ़ें- Dunki Trailer X Reactions: शाहरुख खान की Dunki के ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, लोग बोले- 'ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है'