Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के पिछले एपिसोड में मुंबई की डॉ. ऐश्वर्या रुपारेल हॉट सीट पर नजर आईं. ऐश्वर्या ने अपने दिलचस्प और मजेदार अंदाज से इस शो और भी मनोरंजक बना दिया. ऐश्वर्या पेशे से तो डेन्टिस्ट हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की भी काफी शौकीन हैं. सोशल मीडिया पर उनका गजोधर चाची किरदार काफी फेमस हैं. अपने इसी अवतार में ऐश्वर्या ने बिग बी से जमकर मजे लिए. सोशल मीडिया पर गजोधर चाची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

केबीसी में अमिताभ और ऐश्वर्या आमने-सामने

केबीसी के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि, ऐश्वर्या मुंबई में खुद का घर खरीदने का सपना लेकर केबीसी पहुंची हैं. डॉक्टरी के अलावा ऐश्वर्या को एक्टिंग और कॉन्टेंट क्रिएशन का भी काफी शौक है. प्रोमों में अमिताभ की उनके साथ की काफी इंटरेस्टिंग बातें देखने को मिली हैं. दे फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीतकर ऐश्वर्या रुपारेल हॉट सीट पर पहुंच गईं. अमिताभ ने उन्हें भी गेम के नियम समझाकर खेल की शुरुआत की. अमिताभ ने ऐश्वर्या से पूछा कि उन्हें डॉक्टर ही क्यों बनना था. जिसपर ऐश्वर्या ने कहा कि उन्हें MBBS करना था, लेकिन एडमिशन महाराष्ट्र के बाहर हो रहा था. मुझे मम्मी को छोड़कर जाना नहीं था, इसलिए डेंटिस्ट चुन लिया. इसके बाद ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी शादी जनवरी में होने वाली है. मजेदार बातचीत में अमिताभ ने उनकी शादी तक प्रीपोंड करवा दी है.

शो में ऐश्वर्या अमिताभ से 'गजोधर चाची' बनकर काफी मजेदार बातें करती नजर आईं. वह कहती दिख रही हैं कि अमिताभ उनके दिल की धड़कन बढ़ा देते हैं. इतना ही नहीं गजोधर चाची बताती हैं कि बिग बी के पास एक तिजोरी है उसका चीबी कम्पयूटर जी के पास है. शो के दर्शक गजोधर चाची की बातें सुनकर ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन भी शो में आई इस कंटेस्टेंट से काफी खुश नजर आए. मंगलवार के दिन ऐश्वर्या फिर अपनी किस्मत आजमाएंगी और धन अमृत के द्वार तक पहुंचेंगी. यहां वह 25 लाख के सवाल का जवाब देंगी.