Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह एक बहुत मजेदार शख्सियत हैं. वह भले ही फिल्मों में सीरियस मैन का किरदार निभाते हों, लेकिन वह एक्शन के अलावा भी लोगों का मनोरंजन करना जानते हैं. क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन की होस्टिंग इस बात का सबूत है. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर देश को सम्मानित करने वाली दो गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) और निखत जरीन (Nikhat Zareen) बैठीं.


जैसा कि, आप जानते हैं कि मीराबाई चानू एक वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीता थी. वहीं निखत जरीन एक बॉक्सर हैं और उन्होंने भी इसी साल महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championships) में गोल्ड मेडल जीता था. देश को गौरवान्वित करने के बाद दोनों ने केबीसी 14 (KBC 14) की शोभा बढ़ाई.


सलमान खान का नाम सुन ब्लश करने लगीं निखत


अमिताभ बच्चन ने मीराबाई और निखत जरीन से खूब सारी बातें कीं. इस बीच एक सवाल आया, जो सलमान खान से जुड़ा था. बिग बी ने दो गाने बजाए और सवाल किया कि, इन दोनों गानों का सिंगर कौन है, जो अभिनेता के रूप में प्रसिद्ध है? गाना था ‘जुम्मे की रात’ और ‘मैं हूं हीरो तेरा’. निखत और मीराबाई चानू ये सवाल सुनते ही ब्लश करने लगीं. उन्होंने इस सवाल का सही जवाब दिया, जोकि सलमान खान (Salman Khan) था. दोनों को यूं ब्लश करते हुए देखकर अमिताभ बच्चन भी उन्हें चिढ़ाने लगे.


अमिताभ बच्चन ने निखत को सलमान के नाम से चिढ़ाया


बिग बी ने उनका जवाब लॉक करते हुए निखत को चिढ़ाया और बोले, "अब मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि, आपका पसंदीदा अभिनेता कौन है, क्योंकि आप कहेंगे सलमान खान, बहुतों की तरह सलमान आपके भी फेवरेट हैं." निखत शरमाने लगती हैं और कहती हैं, "वह न केवल मेरे पसंदीदा हैं, बल्कि मीराबाई के भी फेवरेट हैं." इसके बाद बिग बी निखत से पूछते हैं कि, क्या वह कभी सलमान खान से मिली हैं, तो वह कहती हैं कि, नहीं वह अभी नहीं मिली हैं, लेकिन सलमान से मिलना उनका सपना है.  


सलमान खान से निखत को मिलवाएंगे अमिताभ बच्चन


इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, “अगर वह ये शो देख रहे हैं तो वह वाकई आपसे मिलने के लिए कुछ करेंगे. माफ कीजिए.. आप दोनों की मुलाकात हो जाए उनसे.” फिर निखत बीच में बोलती हैं कि, मीराबाई सलमान खान से पहले ही मिल चुकी हैं. वह जब टोक्यो चैंपियनशिप से लौट रही थी, तब एयरपोर्ट पर दोनों की मुलाकात हो गई थी. इसके बाद बिग बी कहते हैं, “ओह निखत आप ही पीछे रह गईं. कोई बात नहीं. मिलवा देंगे आपको जल्द ही.”


यह भी पढ़ें


क्या Bigg Boss 16 में नजर आएंगे Aamir Khan के भाई फैजल? वीडियो शेयर कर किया खुलासा


ये कैसी ड्रेस पहने नजर आईं Rubina Dilaik, लोग बोले- उर्फी वाला वायरस लग गया...