Kaun Banega Crorepati 14 Promo: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दो दशकों से क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इन सालों में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स आए, जिन्होंने बिग बी के साथ यादगार पल बनाए. कुछ कंटेस्टेंट्स तो बिग बी से उनकी निजी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठा देते हैं. एक हालिया एपिसोड में भी एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से कई सवाल पूछे, जिसे सुन एक्टर के भी होश उड़ गए.

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने वाली कंटेस्टेंट सिंडी रोड्रिग्स पहुंची. हॉटसीट पर बैठते ही सिंडी ने अमिताभ बच्चन से कई पर्सनल सवाल पूछ लिये, जिसे सुन बिग बी की आंखें फटी की फटी रह गई. एक सवाल पर तो बिग बी बिल्कुल शॉक हो गए.

कौन है बिग बी का पहला सेलिब्रिटी क्रश?

यूं तो कंटेस्टेंट सिंडी ने बिग बी से कई सवाल किए, लेकिन एक सवाल पर एक्टर एकदम शॉक हो गए. सवाल था- आपका सेलिब्रिटी क्रश कौन है? इसे सुन बिग बी हैरान रह गए. उनकी बोलती बंद हो गई. हालांकि, प्रोमो में उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. इसके अलावा कंटेस्टेंट ने सवाल किए, “क्या आप सोते वक्त खर्राटे मारते हैं?”, “अगर आप जो चाहे खा सकते हैं तो आप सबसे पहली क्या चीज खाएंगे?” इन सवालों पर बिग बी ने चुप्पी साध रखी थी.

बिग बी ने बताई अपनी ख्वाहिश

इसके बाद सिंडी ने अगला सवाल किया, “क्या आपको लगता है कि, औरतें कॉम्पलीकेट होती हैं?” इस पर बिग बी ने ‘ना’ में जवाब दिया. सिंडी ने आखिरी सवाल किया, “आपकी कौन सी ऐसी ख्वाहिश है, जिसे आप पूरा करना चाहेंगे?” इस सवाल के जवाब में बिग बी ने कहा, “मुझे सवाल किए जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि, अगला सवाल आसान हो.” उनकी बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- KBC 14: इस कंटेस्टेंट की पैरेंटिंग स्टाइल से इंप्रेस हुए अमिताभ बच्चन, ऐसे किया रिएक्ट