Kaun Banega Crorepati 14 Promo: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ इन दिनों सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है. शो का लेटेस्ट एपिसोड भी खास रहा. बीते एपिसोड में गोल्ड मेडल जीत चुकी वेटलिफ्टर मीराबाई (Mirabai Chanu) और बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने शो की शोभा बढ़ाई. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मीराबाई और निखत के साथ ढेर सारी मस्ती की, डांस किया और हैदराबादी भी सीखी. इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बिग बी का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है.

केबीसी 14 का प्रोमो

सोनी टीवी ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इसमें अमिताभ बच्चन मीराबाई और निखत के साथ बातें और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अमिताभ बच्चन मीराबाई से उनकी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में पूछते हैं. तब मीरा बताती हैं कि, जब उन्होंने वेटलिफ्टिंग शुरू की थी, तब उनके पास कोई इक्विपमेंट नहीं था. उन्होंने बांबू से वेटलिफ्टिंग शुरू की थी. ये सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद मीराबाई बताती हैं कि, उनके टीचर ने उन्हें पहली बार इक्विपमेंट दिया था, जो 35 किलो का था और इसे उठाने के बाद वह काफी ज्यादा खुश हुई थीं.

जमकर नाचे अमिताभ बच्चन

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने मीराबाई चानू और निखत जरीन के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म असोका (Asoka) से ‘ओ रे कांची’ गाने पर मजेदार डांस किया. यही नहीं, निखत जरीन ने अमिताभ बच्चन को हैदराबादी बोली भी सिखाई और बिग बी ने बहुत अच्छे तरीके से से बोला भी. उन्होंने अपना ‘शहंशाह’ वाला डायलॉग भी हैदराबादी भाषा में बोला.

अमिताभ बच्चन को मुहम्मद अली से पड़ा था मुक्का

निखत जरीन ने जब बताया कि, उनके रोल मॉडल महान बॉक्सर मुहम्मद अली (Muhammad Ali) हैं तो अमिताभ ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया. बिग बी ने बताया कि, एक बार वह निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के साथ मुहम्मद अली के लॉस एंजेलिस वाले घर पर गए थे. प्रकाश झा उनके और मुहम्मद अली के साथ एक फिल्म करना चाहते थे. फिल्म तो नहीं बन पाई, लेकिन मुहम्मद अली से उन्हें एक मुक्का जरूर मिल गया था, जिसकी तस्वीर आज भी उनके पास है. बिग बी ने मुहम्मद अली की तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें

Anjali Arora Video: गणपति की आरती उतारने पर अंजलि अरोड़ा हुईं ट्रोल, लोगों ने कहा- 100 चूहे खा कर...

Khatron Ke Khiladi 12: दूसरी बार शो से बाहर हुए प्रतीक सहजपाल, इस कंटेस्टेंट की दोबारा नहीं हो पाई एंट्री